भारतीय मूल के 58 कार्यकारी विश्व में देते हैं 36 लाख रोजगार, इनकी कंपनियों की कुल आमदनी 75 लाख करोड़ रुपये से है ज्‍यादा

भारतवंशियों का यह समूह दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराता है। उनकी कुल आमदनी एक लाख करोड़ डॉलर (करीब 75 लाख करोड़ रुपये) है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:54 PM (IST)
भारतीय मूल के 58 कार्यकारी विश्व में देते हैं 36 लाख रोजगार, इनकी कंपनियों की कुल आमदनी 75 लाख करोड़ रुपये से है ज्‍यादा
भारतीय मूल के 58 कार्यकारी विश्व में देते हैं 36 लाख रोजगार, इनकी कंपनियों की कुल आमदनी 75 लाख करोड़ रुपये से है ज्‍यादा

वाशिंगटन, पीटीआइ। भारतीय मूल के 58 कार्यकारी दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया करा रहे हैं। वे अमेरिका, कनाडा और सिंगापुर समेत 11 देशों की कंपनियों के कार्यकारी अधिकारी हैं। भारतवंशियों का यह समूह दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराता है। उनकी कुल आमदनी एक लाख करोड़ डॉलर (करीब 75 लाख करोड़ रुपये) है। वैश्विक स्तर पर भारतीय मूल के दिग्गज पेशेवरों के संगठन 'इंडियास्पोरा' के अनुसार, भारतवंशी कारोबारी पहले से कहीं ज्यादा संख्या में कॉरपोरेट क्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंच रहे हैं। इनमें से कई अपने मंचों का इस्तेमाल सामाजिक परिवर्तन की पैरोकारी के लिए कर रहे हैं। 

इंडियास्पोरा बिजनेस लीडर्स की सूची में अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड और सिंगापुर समेत 11 देशों की कंपनियों की अगुआई करने वाले 58 कार्यकारी को जगह दी गई है। इनके कार्यकाल के दौरान इन कंपनियों ने सालाना 23 फीसद की दर से प्रगति की है। ये कंपनियां सामूहिक तौर पर दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देती हैं और एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक कमाई करती हैं। इनका बाजार पूंजीकरण चार लाख करोड़ डॉलर से अधिक है। 

'इंडियास्पोरा' के संस्थापक और सिलिकॉन वैली के उद्यमी एमआर रंगास्वामी ने कहा, 'कारोबार के क्षेत्र में भारतीय प्रवासियों का प्रभाव उल्लेखनीय है। यही वजह है कि हमने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। हमें उम्मीद है कि हमारी सूचियों में उन लोगों का ब्योरा आता रहेगा, जो अपने क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के लिए काम कर रहे हैं।'

chat bot
आपका साथी