एमएसपी पर 20 फीसद ज्यादा धान की खरीद, खाद्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से चल रहे आंदोलन के बीच सरकार ने चालू खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के धान की खरीद की है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:13 AM (IST)
एमएसपी पर 20 फीसद ज्यादा धान की खरीद, खाद्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
धान की खरीद से जुड़े ये आंकड़े काफी अहम हैं।

नई दिल्ली, पीटीआइ। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से चल रहे आंदोलन के बीच सरकार ने चालू खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के धान की खरीद की है। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार तक 1,10,130.52 लाख करोड़ रुपये के 583.31 लाख टन धान की खरीद की गई। खरीफ मार्केटिंग सीजन की शुरुआत अक्टूबर से होती है।

धान खरीद के आंकड़े जारी करते हुए खाद्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले सीजन की इसी अवधि की तुलना में एमएसपी पर 20.53 फीसद ज्यादा धान की खरीद हुई है। पिछले खरीफ सीजन में 25 जनवरी, 2020 तक 483.92 लाख टन धान की खरीद हुई थी। एमएसपी पर धान खरीद के आंकड़े इसलिए भी अहम हैं क्योंकि कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लाए गए तीन केंद्रीय कानूनों के खिलाफ दो महीने से कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। 

उनका कहना है कि इन कानूनों की आड़ में सरकार एमएसपी की व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। प्रदर्शनकारी तीनों कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की गारंटी की मांग पर अड़े हैं। खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'इस बार खरीफ मार्केटिंग सीजन में एमएसपी पर धान खरीद से करीब 84.06 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। 583.31 लाख टन की खरीद में से 202.77 लाख टन धान खरीद पंजाब से हुई है।'

धान की खरीद से जुड़े ये आंकड़े काफी अहम हैं। उल्लेखीय है कि केंद्र सरकार ने 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। सरकार इसके लिए पीएम किसान योजना के तहत देश के अन्नदाताओं को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। 

सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान तीन बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे ये रकम भेजती है। इससे खेती-किसानी के टाइम पर किसानों को काफी राहत मिलती है। 

chat bot
आपका साथी