वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह में 100 फीसद का इजाफा, अग्रिम कर संग्रह भी बढ़ा

Tax Collection नए वित्तीय वर्ष के बेहद चुनौतीपूर्ण शुरुआती महीनों के बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 28780 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 11714 करोड़ रुपये रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:51 PM (IST)
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह में 100 फीसद का इजाफा, अग्रिम कर संग्रह भी बढ़ा
income tax department P C : Flickr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार को कर संग्रह के मामले में अच्छी सफलता मिल रही है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 100 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है। मंगलवार तक के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह का आंकड़ा 1,85,871 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 92,762 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इसमें 100.4 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉर्पोरेशन टैक्स (CIT) 74,356 करोड़ रुपये और सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (SIT) सहित व्यक्तिगत आय कर (PIT) 1,11,943 करोड़ रुपये रहा।

Net Direct Tax collections for the Financial Year 2021-22 have grown at over 100%

▪️Advance Tax collections for F.Y. 2021-22 stand at Rs. 28,780 crore which shows a growth of approximately 146%

Read here: https://t.co/R93TEp1pZD" rel="nofollow

— PIB India (@PIB_India) June 16, 2021

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्यक्ष कर का कुल संग्रह(रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 2,16,602 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,37,825 करोड़ रुपये रहा था। इसमें कॉर्पोरेशन टैक्स (CIT) 96,923 करोड़ रुपये और सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (SIT) सहित व्यक्तिगत आय कर (PIT) 1,19,197 करोड़ रुपये रहा।

मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नए वित्त वर्ष के बेहद चुनौतीपूर्ण शुरुआती महीनों के बावजूद, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए अग्रिम कर संग्रह 28,780 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 11,714 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इसमें 146 फीसद की वृद्धि हुई है। इसमें कॉर्पोरेशन टैक्स (CIT) 18,358 करोड़ रुपये और सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (SIT) सहित व्यक्तिगत आय कर (PIT) 10,422 करोड़ रुपये शामिल है।

वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में 30,731 करोड़ रुपये का रिफंड जारी हुआ है।

chat bot
आपका साथी