इस हफ्ते 4 बैंकों ने लोन किया सस्‍ता, आपको मिलेंगे सस्‍ता Loan लेने के ढेरों ऑप्‍शन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी Loan सस्‍ता कर दिया है। Canara Bank HDFC Bank और DCB Bank के बाद Bob ऐसा करने वाला चौथा बैंक है। Bob ने कहा कि उसने Home Loan Interest rates को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:59 PM (IST)
इस हफ्ते 4 बैंकों ने लोन किया सस्‍ता, आपको मिलेंगे सस्‍ता Loan लेने के ढेरों ऑप्‍शन
नयी दर ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी Loan सस्‍ता कर दिया है। Canara Bank, HDFC Bank और DCB Bank के बाद Bob ऐसा करने वाला चौथा बैंक है। Bob ने कहा कि उसने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर (Home Loan Interest rates) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया है।

बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नयी दर ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी। यह दर उन ग्राहकों को प्रदान की जाएगी जो नए ऋणों के लिए आवेदन कर रहे हैं, ऋण हस्तांतरण कर रहे हैं या अपने मौजूदा ऋणों को लौटाने के लिये कर्ज लेना चाहते हैं।

बैंक के महाप्रबंधक (ऋण और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा, “हमारे ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में इस पेशकश से लाभ मिलेगा। इस घटी हुई ब्याज दर के साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 31 दिसंबर, 2021 तक सीमित अवधि के लिए आवास ऋण की सभी श्रेणियों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश कर रहा है।” बैंक ने कहा कि होम लोन पर शून्य प्रसंस्करण शुल्क (Zero Processing Fees) को लेकर पेशकश पहले से ही मौजूद है और इसे 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले Canara Bank ने अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी दी। बैंक ने अपनी एक साल की एमसीएलआर दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है। नई दर 7 अक्टूबर से लागू हो गई है। इस बीच, डीसीबी बैंक ने भी विभिन्न अवधि की एमसीएलआर दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।

HDFC Bank ने फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 अभियान की घोषणा की जिसके तहत वह कार्ड, कर्ज और आसान ईएमआई पर 10,000 से अधिक ऑफर देगा। बैंक ने कहा कि उसने अपने ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सौदों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने की खातिर 100 से अधिक स्थानों पर 10,000 से अधिक व्यापारियों के साथ भागीदारी की है। (Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी