चेक बुक के लिए आपको नहीं जाना होगा बैंक ब्रांच, इन 4 तरीकों से करें ऑर्डर

अगर आपके नजदीक में कोई ब्रांच एटीएम नहीं है तो आप नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग फोन बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 08:50 AM (IST)
चेक बुक के लिए आपको नहीं जाना होगा बैंक ब्रांच, इन 4 तरीकों से करें ऑर्डर
चेक बुक के लिए आपको नहीं जाना होगा बैंक ब्रांच, इन 4 तरीकों से करें ऑर्डर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जब बैंक में अकाउंट खुलवाया जाता है तो उस बैंक की तरफ से बैंकिंग किट में एक चेक बुक मिलती है। अगर आप पुरानी चेक बुक को इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप नई चेक बुक के लिए बैंक से अनुरोध कर सकते हैं। अगर आप बिना बैंक ब्रांच में जाए चेक बुक ऑर्डर करना चहाते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। देश के बहुत से प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक बिना ब्रांच में जाए चेक बुक ऑर्डर करने की अनुमित देते हैं।

आप अपने बैंक के एटीएम में जाकर चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। अगर आपके नजदीक में कोई ब्रांच एटीएम नहीं है तो आप नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग कर अनुरोध कर सकते हैं।

बिना बैंक जाए ऐसे ऑर्डर करें नई चेक बुक:

एटीएम:

सबसे पहले बैंक के एटीएम पर जाएं, उसके बाद मशीन में अपना एटीएम-डेबिट कार्ड डालें और अपना 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन नंबर दर्ज करें। अब मोर ऑप्शन या सर्विस के विकल्प का चयन कीजिए, इनमें से जो भी उपलब्ध हो। उसके बाद चेक बुक रिक्वेस्ट ऑप्शन को ढूंढकर उसका चयन कीजिए। कई एटीएम 25 से 100 तक की संख्या वाली चेक बुक के लिए पूछते हैं। बैंक चेक बुक की फीस लेगा जो कि अकाउंट से काट ली जाएगी। चेकबुक 3 से 4 वर्किंग डे में ग्राहक के रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा दी जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग:  सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिए। 'प्रोडक्ट एंड सर्विस' या 'कस्टमर सर्विस' ऑप्शन में 'चेक बुक रिक्वेस्ट' का ऑप्शन ढूंढ कर उस पर क्लिक कीजिए। उस अकाउंट का चयन कीजिए, जिसके लिए चेक बुक चाहिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो आपको चेक बुक में चाहिए। चेक बुक रिक्वेस्ट दाखिल करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक कीजिए। अब चेकबुक 3 से 4 वर्किंग डे के अंदर ग्राहक के रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगी।

फोन बैंकिंग / एसएमएस बैंकिंग:

अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर्ड कीजिए। बैंक की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर एक तय फॉर्मेट में चेक बुक रिक्वेस्ट का मैसेज भेजें। इसी के साथ चेक बुक के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग ऑप्शन का चयन भी किया जा सकता है। चेक बुक रिक्वेस्ट पूरी होने के कुछ बाद, कुछ कार्य दिवसों में चेक बुक भेज दी जाएगी।

बैंकिंग एप:

बैंक मोबाइल एप में अपने 4 अंकों के पिन डालकर लॉग इन कीजिए सर्विस पर क्लिक करें और 'चेक बुक सर्विसेज' ऑप्शन को ढूंढें और फिर 'इश्यू चेक बुक' का चयन करें। उस अकाउंट नंबर का चयन कीजिए जिसके लिए आपको चेक बुक की जरूरत है और 'सबमिट' पर क्लिक कीजिए। 

यह भी पढ़ें: IRCTC पर काउंटर टिकट को भी ऑनलाइन कर सकते हैं कैंसिल और पा सकते हैं रिफंड, जानें

chat bot
आपका साथी