जमींदारी बांध का ठोकर ध्वस्त, पांच गांवों घुसा बाढ़ का पानी

मझौलिया प्रखंड की बरवां सेमरा घाट पंचायत की सेमरा गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। वहीं हरपुर गढ़वा पंचायत की हरपुर मौजेबिरवां मीना टोलाभोगाड़ीबथना समेत पांच गांव मंगलवार को पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:43 AM (IST)
जमींदारी बांध का ठोकर ध्वस्त, पांच गांवों घुसा बाढ़ का पानी
जमींदारी बांध का ठोकर ध्वस्त, पांच गांवों घुसा बाढ़ का पानी

बेतिया । मझौलिया प्रखंड की बरवां सेमरा घाट पंचायत की सेमरा गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। वहीं हरपुर गढ़वा पंचायत की हरपुर मौजे,बिरवां, मीना टोला,भोगाड़ी,बथना समेत पांच गांव मंगलवार को पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गए। अधिकांश घरों में चूल्हा तक नही जल पाया है ।बथना गांव के समीप सिकरहना नदी उफान पर है। बाढ़ की वजह से नदी का रौद्र रुप है। बथना गांव को बचाने एवं जमींदारी बांध के लिए बनाए गए ठोकर को ध्वस्त कर दिया है। अभी जमींदारी बांध पर नदी का अधिक दबाव है। लोग दहशत में हैं। ग्रामीण अलि अगर, मो. मुस्ताक, फिरोज आलम का कहना है कि अगर जमींदारी बांध टूटा तो गांव में तबाही मचेगी। हालांकि बाढ़ का पानी जमींदारी बांध के समीप तक पहुंच चुका है। लोगों का कहना है प्रखंड के प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित सभी गांवों का सड़क संपर्क भंग है। सीओ सूर्यकांत का कहना है कि बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया गया है। जलस्तर में कमी आ रही हैं। वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी