मातृभूमि के विकास के लिए जीवन भर तत्पर रहे योगेंद्र प्रसाद : मनोज बाजपेयी

बेतिया । सटहा चीनी मिल के संस्थापक व एनचपीसी के सेवानिवृत निदेशक योगेंद्र प्रसाद का निधन 22 अप्रैल 2021 एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा प्रसाद का निधन बीते पांच मई को हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:07 PM (IST)
मातृभूमि के विकास के लिए जीवन भर तत्पर रहे योगेंद्र प्रसाद : मनोज बाजपेयी
मातृभूमि के विकास के लिए जीवन भर तत्पर रहे योगेंद्र प्रसाद : मनोज बाजपेयी

बेतिया । सटहा चीनी मिल के संस्थापक व एनचपीसी के सेवानिवृत निदेशक योगेंद्र प्रसाद का निधन 22 अप्रैल 2021 एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा प्रसाद का निधन बीते पांच मई को हुआ था। कोविड की वजह से इनके निधन को लेकर श्रद्धांजलि सभा व शांति पूजा का आयोजन पैतृक गांव में नहीं किया जा सका था। गुरुवार को स्व. प्रसाद के पुत्र प्रसाद एग्रिको इंड्रस्ट्रीज प्रा लि के अध्यक्ष सह कार्यकारी मैनेजिग डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने सटहा में शांति पूजा व वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि योगेंद्र बाबू हाइडल मैन के रूप में एनएचपीसी को बुलंदी तक ले गए। उनका दिल सटहां के लिए ही धड़कता था। उनके पुत्र ने उनकी विरासत को याद करते हुए कहा कि मेरे पिता वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते थे । उनके अधूरे सपने को पूरा करेंगे। बहन अर्चना त्रिवेदी व बहनोई विनोद त्रिवेदी के सहयोग की चर्चा की । जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड के कारण चंपारण ने अपना सच्चा सपूत खो दिया । प्रख्यात शिक्षाविद डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश राव, भाजपा आजाद ललन प्रसाद, प्रसाद एग्रिको इंड्रस्ट्रीज प्रा लि के निदेशक प्रदीप कुमार, जेनरल मैनेजर नीरज कुमार, पीएनबी के सेवानिवृत्त मैनेजर कैलाश प्रसाद, अकाउंट मैनेजर संजीत वर्मा, परमानंद प्रसाद, अभिषेक बाजपेयी आदि ने संबोधित किया । मौके पर चंदन कुमार, राहुल कुमार, ऋषभ कुमार, रामलाल यादव, राजू कुमार, अशोक कुमार, कन्हैया कुमार, केदार यादव, रमेश कुमार, सुदिष्ट कुमार, रविरंजन कुमार, बलजीत कुमार यादव आदि उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी