रोग व अक्षमता को दूर करता है योग

योग एक जीवन दर्शन है। अध्यात्म दर्शन व जीवन जीने की सुव्यवस्थित कला है जिसका ज्ञान नगर के महाराजा स्टेडियम में दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:35 AM (IST)
रोग व अक्षमता को दूर करता है योग
रोग व अक्षमता को दूर करता है योग

बेतिया। योग एक जीवन दर्शन है। अध्यात्म दर्शन, व जीवन जीने की सुव्यवस्थित कला है, जिसका ज्ञान नगर के महाराजा स्टेडियम में दिया जा रहा है। यहां पतंजलि योग समिति की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर के माध्यम से योग की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक योग का शिविर चला। इसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योग की बढ़ रही प्रसिद्धि पूरे विश्व में फैल रही है। योग करने व कराने तथा लाखों लोगों का स्वास्थ्य लाभ इसका प्रमाण है। अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी कमलेश कुमार झा ने की। उन्होंने योग से मिल रहे स्वास्थ्य लाभ, सामाजिक सौहार्द तथा पारिवारिक प्रेम का विशेष विवेचन किया।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पतंजलि सेवा किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी सतीश कुमार ने महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग के आठ अंगों का विस्तृत रूप से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि योग एक जीवन दर्शन है। योग एक अनुशासन है। योग एक जीवन पद्धति है। योग आत्मा साक्षात्कार और आत्म दर्शन की श्रेष्ठ आध्यात्मिक विद्या है। योग व्यक्ति को वामन से विराट होने की आध्यात्मिक विद्या देता है। योग वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति, संपूर्ण चिकित्सा शास्त्र है, जो कि शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रोग का निवारण करता है। कोई भी पैथोलॉजी वह शत-प्रतिशत काम करें या नहीं करें अपितु योग व्यक्ति के शरीर के ऊपर शत-प्रतिशत निदान करता है। शिविर की पूरी व्यवस्था तथा कार्यक्रम का संचालन पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी रवि कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मानव भारती संतोष मणि का महत्वपूर्ण भूमिका रही। योग शिविर के सफल बनाने में योग शिक्षक वीणा गुप्ता, राज देव कुमार, पिटू कुमार, ददन, सत्येंद्र,तेजप्रकाश, रामजीत जी आदि की सराहनीय भूमिका रहीं।

chat bot
आपका साथी