दो दिनों में रिकॉर्ड 2800 लोगों का टीकाकरण, पंजीयन अनिवार्य नहीं

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण में दर्जनों लोगों की असमय मौत हो गई। इसके बावजूद लोग टीकाकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:58 PM (IST)
दो दिनों में रिकॉर्ड 2800 लोगों का टीकाकरण, पंजीयन अनिवार्य नहीं
दो दिनों में रिकॉर्ड 2800 लोगों का टीकाकरण, पंजीयन अनिवार्य नहीं

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण में दर्जनों लोगों की असमय मौत हो गई। इसके बावजूद लोग टीकाकरण से बच रहे थे। लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद अब टीकाकरण की गति बढ़ी है। सोमवार को पीएचसी बगहा एक के तत्वावधान में कई जगहों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। नगर के डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय, पीएचसी, एपीएचसी भैरोगंज, पतिलार, परसा बनचहरी और बांसगांव मंझरिया में टीम ने पहुंच कर टीकाकरण किया। इस दौरान 1100 लोगों को टीका लगाया गया। मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पीएचसी बगहा एक, डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय, एपीएचसी भैरोगंज,पतिलार, चंद्राहा रूपवलिया, हरदी नदवा, सिगाड़ी, परसौनी, बनचहरी में शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक टीम को 200 का लक्ष्य दिया गया। चार बजे तक 1700 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। टीकाकरण काम जारी था। बारिश के बावजूद लोग सभी टीका केंद्रों पर पहुंचे और अपनी बारी की प्रतीक्षा कराते हुए टीका लिया। इसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक थी। दूसरी ओर, अभी भी कई गांव के लोग टीका लेने से परहेज करते दिख रहे। रायबारी महुअवा में एसडीएम शेखर आनंद , बीडीओ कुमार प्रशांत व पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन. महतो ने पहुंच कर बैठक कर लोगों से टीका लेने की अपील की थी। जिसका असर सोमवार और मंगलवार को दिखा। बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि आधार के साथ ही कई वैकल्पिक कागजात हैं जिसे लेकर सेंटर पहुंच टीकाकरण कराया जा सकता है। कोई भी टीका से वंचित नहीं रहेगा। उधर, टीकाकरण के बीच जागरूकता का असर दिख रहा और कोविड संक्रमण के मामले अब नगण्य हो चुके हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर वार्ड में फिलहाल एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

chat bot
आपका साथी