कोविड मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था : डॉ. जायसवाल

बेतिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को जीएनएम कॉलेज के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:46 PM (IST)
कोविड मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था : डॉ. जायसवाल
कोविड मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था : डॉ. जायसवाल

बेतिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को जीएनएम कॉलेज के प्रांगण में स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कोविड-19 से संक्रमित भर्ती मरीजों से बातचीत की, उनके उपचार, दवा व स्वास्थ्य के बाबत जानकारी ली। सांसद ने कहा कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य कर रहा है। इसलिए मरीजों को जीएनएम कॉलेज के प्रांगण में स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। कुछ लोग शिकायत कर रहे थे कि यहां सुविधाएं नहीं है। इसलिए आज मैं स्वयं जाकर पूरे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों से मुलाकात की। उनको दवाओं के बारे में सलाह भी दिया। जब वे अस्पताल पहुंचे तो वहां दो डॉक्टर मौजूद थे। नर्सिंग स्टाफ भी थे। दोनों डॉक्टरों के साथ अस्पताल का राउंड लगाया। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी है। ऊपर के कमरे खाली हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक एजेंडे के तहत अफवाह फैला रहे हैं, जिले में भय का माहौल बना रहे हैं। जबकि सही स्थिति इसके उलट है। सभी मरीजों का इलाज हो रहा है। नरकटियागंज, बगहा, रक्सौल और मोतिहारी में भी ऑक्सीजन वाले बेड उपलब्ध है। प्रदेश अध्यक्ष ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की। कहा कि करोना का कारगर इलाज मास्क लगाना और 2 गज दूरी बरकरार रखना है। संक्रमण से बचाव के लिए यह दोनों काफी कारगर है। उन्होंने बताया कि आज हम जदयू के विधान पार्षद तनवीर हसन जी को खो दिए है। सभी लोग करोना नियमों का कडाई से पालन करें।

chat bot
आपका साथी