कुश्ती प्रतियोगिता में बर्दही का दबदबा

सिकटा, स्थानीय बर्दही छठ घाट पर छठ के तीसरे दिन विशाल कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:56 PM (IST)
कुश्ती प्रतियोगिता में बर्दही का दबदबा
कुश्ती प्रतियोगिता में बर्दही का दबदबा

बेतिया। सिकटा, स्थानीय बर्दही छठ घाट पर छठ के तीसरे दिन विशाल कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सूबे के गन्ना विकास सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद के पुत्र समीउर्रहमान व वसीम आलम ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में बिहार , नेपाल, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित स्थानीय पहलवानों ने अपने कुश्ती प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पहली जोड़ी बर्दही गांव के राजकुमार व उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के शैलेश कुमार के बीच हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। शुरूआती दौर में बर्दही के राजकुमार विजय पाकर अपना परचम लहराया। वहीं दूसरी जोड़ी नेपाल के काठमांडू के जुगनू थापा व मध्यप्रदेश के सतना के भीम पहलवान ने अपना पूरजोर दमखम के साथ जोर अजमाइश किया। जिसमें जुगनू को जीत हासिल हुई। नेपाल के मिर्जापुर निवासी अमर यादव व उत्तरप्रदेश के बनारस के वकील, कुशीनगर के राहुल पहलवान व मैनाटांड के सुखलहीं के दुधनाथ पहलवान, बर्दही के रंजन व गोपालगंज के वीरेंद्र की जोड़ी बराबरी पर रही। वहीं लक्ष्मण, रामाशंकर, प्रहलाद, पहवारी,असलम, सोहैल आदि दर्जनों पहलवानों ने इस दंगल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शक्ति का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कुश्ती भारतीयता की पहचान है। इसकी बढ़ावा के लिए हम सभी की सहभागिता की जरुरी है।दंगल प्रतियोगिता समिति सह जदयू नेता शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना ने बताया कि दंगल के आयोजक सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद व स्थानीय ग्रामीण है। वतौर रेफरी पहलवान जयश्री यादव व संचालन ईद महम्मद मियां ने किया। मौके पर सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मिथलेश कुमार, मुकेश पटेल , नोज पटेल, वाकिफ अली अमान, देवशरण यादव, बागड़ यादव, जहांगीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी