सच्चे दिल से घर पर ही करें मां दुर्गा की पूजा, होंगी प्रसन्न

बगहा। नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा हुई। मंगलवार होने के बावजूद भी भक्तों का त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
सच्चे दिल से घर पर ही करें  मां दुर्गा की पूजा, होंगी प्रसन्न
सच्चे दिल से घर पर ही करें मां दुर्गा की पूजा, होंगी प्रसन्न

बगहा। नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा हुई। मंगलवार होने के बावजूद भी भक्तों का तांता मंदिरों में लगा रहा। विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों ने अपने आस्था व श्रद्धा के अनुसार पूजा अर्चना की। वहीं दर्जनों भक्त इस बार माता की आराधना के लिए अपने घर को ही बेहतर स्थान मान घर से ही पूजा करने का संकल्प लिया है। नगर के नरईपुर निवासी दवा कारोबारी अजय कुमार भालोटिया ने कोरोना को मात देने व संक्रमण से बचने के उद्देश्य से माता की पूजा हेतु घर में ही पूजन स्थल बना लिया है। घर से मां पूजा की करने वालों में श्री भालोटिया पहले व्यक्ति नहीं हैं। कई भक्तों ने इस वर्ष कोरोना से खुद को बचाने के उद्देश्य से मंदिर व पंडाल के बजाए घर से पूजा करना उत्तम माना है। उन्होंने बताया कि नवरात्र का समय अतिपावन माना गया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए अधिकतर लोग अपने घरों में ही कलश आदि का स्थापना कर पूजा कर रहे हैं। फिर भी मंदिर में आने जाने की प्रथा पर विराम नहीं लगा है। सदियों से चली आ रही सनातन की परंपरा को जीवंत रखते हुए बहुत से लोग मंदिरों में भी पूजा करने हेतु जा रहे हैं। लेकिन शांति पूर्वक मनोभाव से पूजा करने के लिए घर से पूजा को सर्वोत्तम बताया।

chat bot
आपका साथी