पैक्स चुनाव में कोताही पर नपेंगे कर्मी

नौतन प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव को लेकर हुई बैठक में चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:13 AM (IST)
पैक्स चुनाव में कोताही पर नपेंगे कर्मी
पैक्स चुनाव में कोताही पर नपेंगे कर्मी

बेतिया । नौतन प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव को लेकर हुई बैठक में चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। आगामी नौ दिसंबर को होने वाली चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया। पदाधिकारी ने बताया कि 20 पंचायतों में तीन पंचायत जगदीशपुर, सनसरैया व भगवानपुर अध्यक्ष पद निर्विरोध हो चुका है। जबकि 17 पंचायतों में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 65 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए एक ही भवन में तीन से चार मतदाता केंद्र बनाया गया है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। इसके लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में जेएसएस विनोद कुमार, बीएओ मनोरंजन प्रसाद, बीईओ अशोक कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर को नियुक्त किया गया है। मौके पर बीसीओ संजय कुमार ठाकुर, नाजीर आशीष कुमार, प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार चौधरी, पंचायत सचिव त्रिपुरारी राय, भनु यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी