सांकेतिक हड़ताल पर रहे नप के सफाई कर्मी

नरकटियागंज के सफाई कर्मियों ने अपनी सात मांगों के समर्थन में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 01:16 AM (IST)
सांकेतिक हड़ताल पर रहे नप के सफाई कर्मी
सांकेतिक हड़ताल पर रहे नप के सफाई कर्मी

बेतिया। नरकटियागंज के सफाई कर्मियों ने अपनी सात मांगों के समर्थन में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान सभी सफाईकर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। मनोज राउत की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रभारी र¨वद्र कुमार रवि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मचारी को छंटनीग्रस्त नीति के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा के तहत मजदूरों की रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ कर रही है। 1970 से निकायों में बीस हजार पद स्वीकृत था। निकायों का विस्तार हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में स्वीकृत पदों को घटाकर 2469 पद कर दिया गया है। सरकार की यह नीती दलित विरोधी है। यदि एक जुलाई तक उनकी सात सूत्री मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 10 जुलाई को नगर विकास मंत्री आवास विभाग के समक्ष आंदोलन को उग्र बनाते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन में बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, चनपटिया और बेतिया के करीब पांच सौ कर्मचारी शामिल होंगे। सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का जिम्मा एनजीओ को नहीं देने, वरीयता के आधार पर कर्मियों का स्थाईकरण, पेंशन योजना लागू करने, कर्मियों को सफाई के लिए ससमय संसाधन उपलब्ध कराने, स्थाई कर्मियों को वर्ष 2006 से छठा वेतन लागू करने, कार्य के दौरान अकस्मात दुर्घटना होने पर इलाज कराने आदि की मांग रखी गई। धरनासभा में सुनील प्रसाद, श्रवण, परशुराम राउत, विनोद मलिक, हरिशंकर साह, उषा देवी, पूनम देवी, अजय कुमार, केशव राउत आदि सभी सफाई कर्मचारी शामिल हुए।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी