अवध एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर की मौत

रामनगर, 19039 डाउन अवध एक्सप्रेस से गिरकर ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक यात्री की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:43 PM (IST)
अवध एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर की मौत
अवध एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर की मौत

बगहा। रामनगर, 19039 डाउन अवध एक्सप्रेस से गिरकर ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक यात्री की मौत हो गई है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी गुगूल उरांव के पुत्र प्रभू उरांव 45 के रूप में की गई है। हरिगनर स्टेशन पर पहुंची जीआरपी की टीम उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। घटना बुधवार की शाम की बताई जाती है। गोरखपुर के तरफ से आने वाली डाउन अवध एक्सप्रेस बुधवार को देरी से आई करीब 6:15 मिनट पर हरिनगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंची। इसी दौरान जब गाड़ी की गति धीमी हुई तो दक्षिण के तरफ से स्टेशन के नाम लिखे बोर्ड के पास मृतक धीमी गति के कारण ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसके पैर पायदान में फंस गया। वह पटरी पर गिर पड़ा जिसके बाद पहले उसके पैर ट्रेन की चपेट में आया। उसके बाद उसका धड़। तबतक गाड़ी भी रूक चुकी थी। थोड़ी सी हड़बड़ी उसके मौत का कारण बन गई। बताया जाता है कि मृतक घर से बाहर कमाने गया था। जो दीवाली एवं छठ पूजा पर घर वापस आ रहा था। जिसकी सूचना वह घरवालों को चलने से पहले दे चुका था। साथ ही रास्ते में भी संपर्क में था। स्टेशन पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। स्टेशन अधीक्षक पीएन पांडे ने बताया कि परिजनों के शव की पहचान के बाद नरकटियागंज से जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चली गई है।

chat bot
आपका साथी