चिमनी में ईट की दीवार में दबकर मजदूर की मौत

बेतिया। इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव से पश्चिम चिमनी में ईट निकालने के दौरान मजदूर के शरीर पर ही ईट का लंबा दीवार (मयान) गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:46 PM (IST)
चिमनी में ईट की दीवार में दबकर मजदूर की मौत
चिमनी में ईट की दीवार में दबकर मजदूर की मौत

बेतिया। इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव से पश्चिम चिमनी में ईट निकालने के दौरान मजदूर के शरीर पर ही ईट का लंबा दीवार (मयान) गिर गया। जिसमें दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार के अपराह्न की है। मृत व्यक्ति पिड़ारी निवासी लालबहादुर राम है। मिली जानकारी के अनुसार पिड़ारी के किशोरी प्रसाद के चिमनी में लालबहादुर राम (40 वर्ष) ईट निकालने गया था। जहां ईंट निकालने के दौरान ही उसके शरीर पर ईट की लंबी दीवार जिसे मयान बोला जाता है वह गिर गई। चिमनी में काम कर रहे अन्य मजदूर जब तक मयान में दबे लालबहादुर राम को देखते और वहां से उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिमनी के ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर शव को लादकर मृतक के घर पहुंचा दिया गया। अचानक लालबहादुर राम के शव को देख परिवार जनों में चित्कार मच गया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीण भी मृतक के दरवाजे पर पहुंच गये। वहीं घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई मयान में दबकर मरने की बात बता रहा है तो कोई हार्ट अटैक से।उधर इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर चौकीदार को भेजा गया था। जहां घटना हुआ है वह मैनाटाड़ थाना क्षेत्र में पड़ता है।मैनाटाड़ पुलिस को सूचना दे दी गयी है। वहीं मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी