लक्ष्य के साथ रामनगर चीनी मिल में पेराई शुरू

एक करोड़ 75 लाख क्विंटल के गन्ना पेराई लक्ष्य के साथ गुरुवार को रामनगर चीनी मिल में पेराई शुरू हुई। गन्ना पेराई सीजन 2019-20 के आरंभ से पहले चीनी मिल में पहले वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हवन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:54 PM (IST)
लक्ष्य के साथ रामनगर चीनी मिल में पेराई शुरू
लक्ष्य के साथ रामनगर चीनी मिल में पेराई शुरू

पश्चिम चंपारण। एक करोड़ 75 लाख क्विंटल के गन्ना पेराई लक्ष्य के साथ गुरुवार को रामनगर चीनी मिल में पेराई शुरू हुई। गन्ना पेराई सीजन 2019-20 के आरंभ से पहले चीनी मिल में पहले वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हवन किया गया। फिर बैलगाड़ी पूजन, डोंगा पूजन के साथ इसका परिचालन शुरू हुआ। पूजा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शंकर लाल वाहेती के देखरेख में संपन्न हुआ। नए सत्र के उद्घाटन में सभी आगत अतिथियों व किसानों ने अपने हाथों से डोंगा में गन्ना डाले। मौके पर चीनी मिल प्रबंधन की तरफ से गन्ना महाप्रबंधक जेएल जैन, जीएम फाइनेंस जीके चांडक, महाप्रबंधक फार्म मनन सिंह, महाप्रबंधक प्रोडक्शन सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जीएम इंजीनियरिग संजय कुमार जोशी, गन्ना प्रबंधक एमएल शर्मा, डीजीएम अजीत जोशी, कप्तान इंद्रजीत सिंह, एसीएम विनय कुमार मिश्रा, स्टोर प्रबंधक चैतन्य अग्रवाल के साथ अन्य अतिथियों व किसानों में डॉ. किरण शंकर झा, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. एके पांडेय, राय चंद्र भूषण शर्मा, अरविद राय, त्रिपुरारी राय, मो. सलाउद्दीन, रंजन उपाध्याय, मनोज गुप्ता, नन्हे खान, सदाकांत शुक्ला, नित्यानंद चौधरी, सहजानंद चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, भूपेंद्र जयसवाल, मो. इकबाल के साथ अन्य सैकड़ों की संख्या में कर्मी व किसान उपस्थित थे। पिछले पेराई सीजन के अनुरूप है लक्ष्य महाप्रबंधक शंकर लाल वाहेती ने बताया कि गन्ना पेराई सीजन 2018-19 में भी एक करोड़ 75 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया था। जबकि पेराई एक करोड़ 76 लाख क्विंटल की गई थी। जो चीनी मिल के स्थापना काल से अब तक सबसे अधिक रहा। इस साल भी इतना ही लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गए साल भी 14 नवंबर को चीनी मिल का परिचालन आरंभ हुआ था। बीते वर्ष में कुल 161 दिन चीनी मिल का परिचालन हुआ। जो 23 अप्रैल को बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी