जलमीनार से टपक रहा पानी, ध्वस्त होने का खतरा

नौतन प्रखंड के ग्राम पंचायत राज खड्डा के वार्ड संख्या सोलह में जल नल योजना से बने पानी टंकी से पानी रिसाव करने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 12:09 AM (IST)
जलमीनार से टपक रहा पानी, ध्वस्त होने का खतरा
जलमीनार से टपक रहा पानी, ध्वस्त होने का खतरा

बेतिया। नौतन प्रखंड के ग्राम पंचायत राज खड्डा के वार्ड संख्या सोलह में जल नल योजना से बने पानी टंकी से पानी रिसाव करने लगा है। टंकी से पानी टपकने लगा है। इससे पानी टंकी ध्वस्त होकर गिरने की संभावना बढ़ गई है। साथ ही पानी टंकी से रिसाव होने के कारण बड़े हादसे को आमंत्रण मिल रहा है। टंकी की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने कई बार वार्ड सदस्य और सचिव से अपील भी की, बावजूद इस दिशा कोई कार्यवाई नहीं की गई। इस परिस्थिति में गांव के लोगों को नियमित शुद्ध जल भी नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार खड्डा पंचायत के पुरंदरपुर गांव के वार्ड संख्या सोलह में मदन गोपाल की भूमि पर पानी टंकी का निर्माण किया गया था। पानी टंकी बनने के बाद से लोगों को कभी कभार शुद्ध जल मिलता है। लेकिन अब दूषित जल आने लगा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन को आगाह भी किया है। कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर पानी टंकी का सुधार नहीं किया गया तो लोग सड़क पर आंदोलन करने के लिए उतरेंगे। इस संबंध में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराकर टंकी को ठीक कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी