कोविड-19 अस्पतालों में बहाली के लिए 107 एएनएम ने किया आवेदन

बेतिया। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड-19 अस्पतालों के लिए चिकित्सक एएनएम लैब टेक्नीि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
कोविड-19 अस्पतालों में बहाली के लिए 107 एएनएम ने किया आवेदन
कोविड-19 अस्पतालों में बहाली के लिए 107 एएनएम ने किया आवेदन

बेतिया। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड-19 अस्पतालों के लिए चिकित्सक, एएनएम, लैब टेक्नीशियन बहाली प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में उक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। एएनएम के लिए 18 रिक्ति के विरुद्ध कुल 107 आवेदन पड़े। यानी 18 पद के लिए 107 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। लैब टेक्नीशियन के लिए कुल 18 रिक्ति के विरुद्ध 37 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिग कराई। जबकि 12 सीटें खाली रह गई। हालांकि यह प्रक्रिया सीट भरने तक जारी रहेगी। बता दें कि जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सुखद संयोग यह है कि अधिकांश लोग ठीक हो कर घर वापस लौट रहे हैं। बढ़ती संक्रमित ओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर पहल कर रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड-19 लोगों में चिकित्सक, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन की बहाली की जा रही है। कुल मिलाकर 54 पद है। इसमें 18 पद चिकित्सक के लिए 18 एएनएम एवं 18 पथ लैब टेक्नीशियन के लिए रखा गया है। सभी पदों के विरुद्ध बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में साक्षात्कार का समय निर्धारित किया गया था। चिकित्सकों का साक्षात्कार स्वयं सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया। एएनएम कि साक्षात्कार के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र लाल उपस्थित रहे। जबकि लैब टेक्नीशियन का साक्षात्कार डॉक्टर डीएन प्रसाद ने किया। सहयोगी के रुप में डीसीएम राजेश कुमार, विनोद कुमार, सा महमद, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। मॉनीटरिग डीपीएम सलीम जावेद कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी