चनपटिया में मतदान आज, 1.70 लाख मतदाता करेंगे 2834 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बेतिया। जिले में दूसरे चरण के तहत चनपटिया प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को वोट डाले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:15 AM (IST)
चनपटिया में मतदान आज, 1.70 लाख मतदाता करेंगे 2834 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
चनपटिया में मतदान आज, 1.70 लाख मतदाता करेंगे 2834 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बेतिया। जिले में दूसरे चरण के तहत चनपटिया प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को वोट डाले जाएंगे। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच व जिला परिषद सदस्य के कुल 2834 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 69 हजार 979 मतदाता करेंगे। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक चैबंद व्यवस्था की गई है। 313 मतदान केंद्रो के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पहली बार इवीएम से हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर चार पदों के लिए अलग अलग इवीएम मशीन लगाये जा रहे है। चुनाव को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी या चुक नही हो इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया है। जो 24 घंटे काम करेगा।

-----------------------------

24 मुखिया, सरपंच, 31 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए डाला जाएगा वोट

चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें 30, 31 व 32 जिला परिषद क्षेत्र के लिए क्रमश: 22, 10 और 26 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं 24 मुखिया पद , 24 सरपंच 31 पंचायत समिति 313 वार्ड सदस्य व 313 पंच पद के लिए वोट डाले जायेंगे। सरपंच व पंच के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले जायेंगे जबकि 4 पदों के लिए इवीएम मशीन लगाई जाएंगी।

-------------------------

लोकतंत्र के इस पर्व में थर्ड जेंडर की भी होगी भागीदारी

चनपटिया कुल 169979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 90475 पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 79492 है। वहीं 9 थर्ड जेंडर की भी भागीदारी मतदान प्रक्रिया में होनी है।

chat bot
आपका साथी