चाकू से प्रहार कर मंजीत की हत्या मामले के आरोपित दो युवक गिरफ्तार

बेतिया। मटियरिया थाना के भुस्की गांव निवासी युवक मंजीत की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों नामजद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:45 PM (IST)
चाकू से प्रहार कर मंजीत की हत्या मामले के आरोपित दो युवक गिरफ्तार
चाकू से प्रहार कर मंजीत की हत्या मामले के आरोपित दो युवक गिरफ्तार

बेतिया। मटियरिया थाना के भुस्की गांव निवासी युवक मंजीत की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृत युवक के स्वजनों की निशानदेही पर पुलिस ने पहले दिन ही हत्यारोपियों को अपने कब्जे में ले लिया था। बता दें सेरवा भुस्की गांव निवासी मंजीत कुमार (18) की 5 मई को निर्मम हत्या कर दी गई। चाकू से उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म दिए गए थे। घटनास्थल गांव से कुछ दूर गन्ना के खेत में वह खून से लथपथ पाया गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में होरिल साह के इस बेटे की मौत हो गई। पिता द्वारा मटियरिया थाने में मामले को दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि पांच मई की शाम राजेश यादव का पुत्र संजीत कुमार अपने बाइक से मंजीत के घर आया और उसको दस मिनट के लिए बाइक पर बैठा कर ले गया। फिर रात दस बजे सूचना मिली कि मंजीत कुमार चरिहानी जाने वाले रास्ते में शंभू महतो के घर के सामने जख्मी अवस्था में छटपटा रहा है। जब ग्रामीणों के साथ उसके पिता वहां पहुंचे। गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल के लिए लेकर निकले। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना में गांव के राजेश यादव के पुत्र संजीत कुमार और नवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मटियरिया पुलिस ने उन्हें जेल भेज दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि राजेश यादव के दोनों पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा होगा।

chat bot
आपका साथी