नल-जल के कनेक्शन में रिश्वत की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेतिया। नल-जल का कनेक्शन देने के नाम पर वार्ड सदस्य के द्वारा रिश्वत की मांग करने का मामला प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
नल-जल के कनेक्शन में रिश्वत की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नल-जल के कनेक्शन में रिश्वत की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेतिया। नल-जल का कनेक्शन देने के नाम पर वार्ड सदस्य के द्वारा रिश्वत की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड की बैकुंठवा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में नल-जल का कनेक्शन इसलिए नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि ग्रामीण दो हजार नजराना नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को वार्ड सदस्य के खिलाफ कठैया-बेतिया मुख्य मार्ग के पास प्रदर्शन कर रोष जताया। इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड में नल-जल योजना की जांच कराने की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं। ग्रामीण अली अख्तर आलम, फतमा खातून, फुला देवी, पुजा देवी, पानमति देवी, मतिजनो खातून, महेश यादव, ताहिर हुसैन, मोजाहिर मियां, ताहिर अंसारी, नसरूद्दीन मियां आदि ने बताया कि वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार नल जल योजना का कार्य मनमाने ढंग से किया है। वार्ड नंबर एक के करीब एक सौ घरों में नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। वार्ड सदस्य प्रति घर में कनेक्शन लगाने के लिए एक से दो हजार रूपये की मांग कर रहा है । वार्ड नंबर एक के सडक किनारे बसे ग्रामीणों को अब तक शुद्ध जल नसीब नही हो रहा है। वार्ड में कर्ज लेकर शौचालय बनाने वाले लाभुकों को सरकारी सहायता राशि भी आजतक नसीब नहीं हो रही है। शौचालय की प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। वहीं वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वे मे उक्त लोगों का नाम नही आया था, जिसके कारण उन्हें नल-जल योजना का लाभ नही मिल पाया। उनपर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

chat bot
आपका साथी