भयमुक्त माहौल में मतदान के लिए पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स

12 मई को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने बगहा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स एनडीआरएफ व घुड़सवार जवानों सहित अन्य कई कंपनी के जवानों को भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 12:30 AM (IST)
भयमुक्त माहौल में मतदान के लिए पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स
भयमुक्त माहौल में मतदान के लिए पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स

बगहा । 12 मई को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने बगहा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, एनडीआरएफ व घुड़सवार जवानों सहित अन्य कई कंपनी के जवानों को भेजा है। पुलिस अधीक्षक अरविद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। वहीं गंडक उस पार चारों प्रखंडों में सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई है। गंडक नदी के रास्ते एनडीआरएफ की टीम। दियारे के रेत पर घुड़सवार जवान। जबकि जंगली इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। बगहा में लगातार जवानों का आगमन हो रहा है। जिनके आवासन के लिए पहले से चिह्नित स्थलों पर भेजा जा रहा है। इस कंपनियों में पदाधिकारियों की भी संख्या काफी अधिक है। आवासन के साथ ही विभिन्न कंपनियों के जवानों द्वारा एरिया डोनेशन का काम शुरू कर दिया गया है। दियारा में घुड़सवार लगातार गश्त लगा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम नदी के रास्ते दियारा में भयमुक्त माहौल बनाने में लगी है। इधर जिले में पुलिस वाहन की जांच लगातार कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी