बाढ़ से किसानों की कमर टूटी, सरकार करे मुआवजे की घोषणा

बगहा। कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को बगहा दो स्थित त्रिलोकी आश्रम में अध्यक्ष रमाशंकर दूबे के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 11:02 PM (IST)
बाढ़ से किसानों की कमर टूटी, सरकार करे मुआवजे की घोषणा
बाढ़ से किसानों की कमर टूटी, सरकार करे मुआवजे की घोषणा

बगहा। कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को बगहा दो स्थित त्रिलोकी आश्रम में अध्यक्ष रमाशंकर दूबे के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शाश्वत केदार ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पेट्रोल डीजल समेत रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। आम लोग महंगाई के भंवरजाल में फंसे हुए हैं। कांग्रेस नेता नंदेश उर्फ चुन्नू पांडेय व रमाशंकर दूबे ने कहा कि कोविड संकट से जूझ रहे बिहार के किसानों को बाढ़ ने बर्बाद कर दिया। गन्ना व धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। सरकार अविलंब किसानों के नुकसान का आकलन कराकर मुआवजे की घोषणा करें। ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुजीत सोनी और बगहा एक इकाई अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने भी सरकार से मांग की कि बाढ़ पीड़ितों का सर्वेक्षण कर पीड़ितों को अविलंब राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर आनंद सागर ओझा, हीरालाल बैठा, मुख्तार मियां, भीमसेन गुप्ता, संदीप कुमार, विनय सिंह, शेषचंद यादव, अनिरूद्ध जायसवाल, मुन्नी नेशा समेत अन्य मौजूद थे। महंगाई के विरोध में निकाला मार्च, किया प्रदर्शन रामनगर। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महंगाई के विरोध में मार्च निकाला और प्रदर्शन भी किया। इस क्रम में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाने के तेल आदि के बढ़ रहे दाम को कम करने की मांग उठाई। कहा कि सरकार महंगाई के मामले में विफल है। जिससे आम लोग महंगाई की मार से मर रहे हैं। प्रतिदिन इसमें बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पर, इसकी परवाह केंद्र की सरकार को नहीं है। किसान आंदोलन आज तक जारी है। जिसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्लोगन व तख्तियों के माध्यम से भी अपनी आवाज को बुलंद किया। कांग्रेसियों ने कहा कि अभी तक इस संदर्भ में बाढ़ प्रभावितों को आश्वासन तक नहीं मिला है। वहीं कोरोना से मृत लोगों के स्वजनों को भी चार लाख रुपये देने की मांग की। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान के नेतृत्व में नगर के आंबेडकर चौक से सरयुग सिंह चौक होते हुए भगत सिंह चौक तक यह प्रदर्शन किया गया। शांतिपूर्ण ढंग से हुए इस कार्यक्रम में इद्रीश अंसारी, विजय तिवारी, भवेश रेमी, अब्दुल मजीद, उदय राम, एहसानुल्लाह उर्फ शब्बू, मदन राम, ओबैदुल्लाह, नीरज कुमार, टून्ना, वसीम खान, सालिद सैफी, नसीम आलम, इरशाद, अनिल यादव, शिव चौधरी, सफरूल अंसारी, लाल खान, विक्की जॉन समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी