पकड़ी-मधुबनी सड़क धवस्त, आवागमन बाधित

बगहा। रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत अंतर्गत पकड़ी चौक से पुरब की ओर जानेवाली पकड़ी-मधुबनी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 10:42 PM (IST)
पकड़ी-मधुबनी सड़क धवस्त, आवागमन बाधित
पकड़ी-मधुबनी सड़क धवस्त, आवागमन बाधित

बगहा। रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत अंतर्गत पकड़ी चौक से पुरब की ओर जानेवाली पकड़ी-मधुबनी सड़क ध्वस्त हो गई है। इस सड़क के ध्वस्त हो जाने से मधुबनी, रामपुर, तितुहिया, गौरीपुर, डुमरिया, चरघरवा आदि गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। इन आधा दर्जन गांवों के लोग इसी रास्ते अपने विभिन्न कार्यों की पूर्ति के लिए पकड़ी चौक आते हैं। पकड़ी चौक से सड़क मार्ग द्वारा रामनगर, लौरिया तथा बेतिया जाना आसान है। देवराज के सीतापुर, बगही एवं अन्य पंचायतों का विधानसभा मुख्यालय नरकटियागंज है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों का नरकटियागंज जाने के लिए यह मुख्य रास्ता है। रास्ता ध्वस्त हो जाने पर देवराज के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस रास्ते में पड़ने वाला रामरेखा नदी का पुल भी खतरे में है। नदी पर बना यह पुल क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हुआ था। विभागीय उपेक्षा व उदासीनता के दंश का परिणाम है कि यह महत्वपूर्ण सड़क ध्वस्त हो चुकी है तथा पुल भी खतरे में है। पुल के दोनों तरफ का एप्रोच गड्ढानुमा बन गया है।

पकड़ी गांव के युवा समाजसेवी शाजिद हुसैन ने बताया कि रामनगर लौरिया मुख्य पथ के पूरब तथा पश्चिम दोनों तरफ के एक दर्जन गांवों के संपर्क का यह मुख्य सड़क है। मसान नदी में आई बाढ़ ने भावल के पास अपनी धारा मोड़कर सपही-भावल के पास रामरेखा में मिल रही है। गुरुवार को मसान में आई भारी बाढ़ ने रामरेखा को ही अपना रास्ता बना ली। इसी बाढ़ के कारण यह सड़क धवस्त हुई है। अभी तक सड़क को सुचारू करने के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी