कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़

बगहा। हरनाटांड़ प्रखंड में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:19 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़

बगहा। हरनाटांड़ प्रखंड में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे अधिक उत्साह हरनाटांड़ सहित थरुहट क्षेत्र के लोगों में देखा जा रहा है। भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थीं, लोग डरे और सहमे हुए थे। अब वहीं लोग टीका लगवाने के लिए कतार में पहले से ही लग रहे हैं। जो एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। इतना ही नहीं पहले कतराने वाले अब वैक्सीन के लिए कैंप लगाने की मांग करते नजर आते हैं।

इस संबंध में पीएचसी हरनाटांड़ के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि बगहा दो प्रखंड में कुल 10 जगहों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। जिसमें पीएचसी हरनाटांड़, लक्ष्मीपुर, वाल्मीकिनगर पंचायत भवन, शहरी पीएचसी अंतर्गत पठखौली बालिका विद्यालय, डुमवलिया, एपीएचसी लौकरिया, सेमरा, बरवा कला, बलुआ व छत्रौल शामिल हैं। जहां दो हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि यहां भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हरनाटांड़ पीएचसी में तो थरुहट के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने आकर वैक्सीन की पहली डोज ली। एक समय ऐसा भी था कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर बात करने से कतराते थे। उनका कहना था टीका लगवाने से लोगों की मौत हो जाती है। अब स्थिति बदल चुकी है। यहां डोज से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ गया है। गुरुवार को भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे थे। लेकिन वैक्सीन कम पड़ जाने से भारी संख्या में लोग केंद्रों से लौट रहे हैं। इधर पीएचसी हरनाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि फिलहाल 10 केंद्रों पर दो हजार खुराक का लक्ष्य रखा गया है। जबकि बढ़ती संख्या को देखते हुए और अधिक खुराक की डिमांड की गई है। टीका उपलब्ध होते ही सभी को खुराक मिलेगी और कोई भी केंद्र से बिना टीके लिए नहीं लौटेगा।

chat bot
आपका साथी