भूमि विवाद में भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला

बगहा। धनहा थाना के दौन्हा पंचायत स्थित कठहा गांव में हिस्सा मांगने के विवाद को लेकर भाई ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:20 PM (IST)
भूमि विवाद में भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला
भूमि विवाद में भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला

बगहा। धनहा थाना के दौन्हा पंचायत स्थित कठहा गांव में हिस्सा मांगने के विवाद को लेकर भाई ने भाई पर जानलेवा हमला किया। जिसमें छोटा भाई अनिल गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया।

धनहा थाना में दिए गए आवेदन में आवेदन कर्ता ने बताया है कि वह पांच भाई है। पांचों भाई में अब तक जमीन का हिस्सा नहीं लगा है। लेकिन बिना हिस्सा के ही अन्य भाई लोग घरारी की जमीन पर अपना घर बना कर रह रहे हैं। वह बाहर काम करता है। उसने बताया कि उसे घर बनाने के लिए अब तक जमीन नहीं मिली है। 17 जून गुरुवार को करीब शाम के 7 बजे वह अपने घर बनाने के लिए जमीन मांगने के लिए अपनी मां सरभावती देवी के पास गया। वह अपनी मां से घर बनाने के लिए जमीन के लिए आग्रह कर रहा था। आरोप है कि तब तक उसका बड़ा भाई सुरेंद्र गिरी अपने हाथ में लाठी डंडा लिए वहां पहुंच गया। उसके पीछे सुरेंद्र गिरी की पत्नी मंजू देवी एवं हरिहर गिरी की पत्नी मीना देवी जो दोनों आपस में बहन हैं। वे लोग भी लाठी लेकर उसे मारने के लिए वहां पहुंचे । इन लोगों में बकझक होने लगा। तब तक सुरेंद्र गिरि एवं दोनों महिलाएं उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दी और लाठी डंडा से पीटने लगी। इतना ही नहीं सुरेंद्र गिरी के द्वारा अपने सहोदर भाई के सीने पर पैर रखकर उसे चाकू से भी जानलेवा हमला किया गया। जिसमें वह घायल हो गया। अनिल गिरी ने बताया कि वह जमीन पर पड़ा रहा और सभी लोग मिलकर उसे पीटते रहे। उसके पॉकेट में रखे 32000 एवं गले में पहना गया सोना का चेन भी छीन लिया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर भाई भाई का झगड़ा है। घायल व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी