बाढ़ के हालात फिलहाल नियंत्रण में, मुस्तैद है प्रशासनिक महकमा

बगहा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। कहा ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:12 PM (IST)
बाढ़ के हालात फिलहाल नियंत्रण में, मुस्तैद है प्रशासनिक महकमा
बाढ़ के हालात फिलहाल नियंत्रण में, मुस्तैद है प्रशासनिक महकमा

बगहा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। कहा कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। बारिश थमने के बाद तेजी से नदियों का पानी उतर रहा है। अधिकारियों की टीम मुस्तैद है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। आपातकालीन स्थिति में वे हर संभव कवायद करेंगे। डीएम सबसे पहले नगर से सटे मंगलपुर घाट पर पहुंचे। वहां नदी के रुख को देखकर तत्काल बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि बांधों की मरम्मत का कार्य निरंतर जारी रहेगा। तीन दिनों की बारिश में जहां जहां बांधों पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है वहां बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराकर बांधों को सुरक्षित किया जाएगा। होमगार्ड और अभियंता नियमित रूप से बांधों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। जहां भी खतरे की संभावना होगी वहां मिशन मोड में काम कराया जाएगा। डीएम श्री कुमार ने मौके पर मौजूद एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ और बरसात से जहां जहां सड़कों का संपर्क भंग हुआ और पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी सूची तैयार कराकर सौंपे ताकि मरम्मत कराकर आवागमन को बहाल किया जा सके। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना संकट के बीच बाढ़ के कारण स्थिति थोड़ी विकट जरूर हुई है। लेकिन, प्रशासनिक महकमा मुस्तैद है, लोग बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकले। डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसकी तैयारी पूर्व में ही की जा चुकी है। मौके पर एसडीएम शेखर आनंद, बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी