सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण, हरनाटांड़ के डेढ़ दर्जन लोग रडार पर

बगहा। हरनाटांड़ में सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण का मामला जोर पकड़ चुका है। प्रशासनिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:27 PM (IST)
सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण, हरनाटांड़ के डेढ़ दर्जन लोग रडार पर
सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण, हरनाटांड़ के डेढ़ दर्जन लोग रडार पर

बगहा। हरनाटांड़ में सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण का मामला जोर पकड़ चुका है। प्रशासनिक स्तर पर चिन्हित अतिक्रमणकारी कार्रवाई की जद में हैं। बगहा दो सीओ राकेश कुमार ने बीते दिनों सभी को नोटिस भेजकर सैरात की भूमि को खाली करने का आदेश दिया था। लेकिन, एक को छोड़कर किसी ने अपना जवाब पत्र तक समर्पित नहीं किया। अब बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू की गई है। हरनाटांड़ में सैरात की भूमि जिसका खाता संख्या दो व खेसरा 246 है, पर कुल 16 लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिनके खिलाफ अंचल की ओर से अतिक्रमण वाद की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। सुनवाई के बाद सीओ ने 11 जून तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। लेकिन, सिर्फ उपदेश जायसवाल को छोड़कर किसी ने अपना जवाब पत्र भी समर्पित नहीं किया। ये हैं अतिक्रमणकारी :-

ओम गुप्ता ,उपदेश जायसवाल , सुरेश साह , लक्ष्मण प्रसाद ,शंभू प्रसाद जायसवाल, विश्वनाथ चौरसिया, टिकू सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सनोज शर्मा, राघव सोनी, कैलाश साह, सोमनाथ साह, कृष्णा जायसवाल, शेषनाथ शर्मा व सुभाष तुरहा अतिक्रमण की चपेट में है बाजार :-

हरनाटांड़ बाजार पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों का साया है। बाजार के मध्य से होकर गुजरने वाली सड़क सिमटती जा रही है। दुकानें सड़क पर लगती हैं। जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार की भूमि अतिक्रमण होने से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर लोगों ने सीओ से शिकायत की थी। जांच में अतिक्रमणकारी चिन्हित किए गए। बयान :-

अतिक्रमणवाद में सुनवाई की गई। एक को छोड़कर किसी ने भी अपना जवाब नहीं सौंपा। एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए आदेश् मांगा गया है। दंडाधिकारी की तैनाती होने के बाद बलपूर्वक सरकारी भूखंड को खाली कराया जाएगा।

राकेश कुमार, सीओ, बगहा दो

chat bot
आपका साथी