पांच दिनों में महज दो पॉजिटिव मिले, जांच का दायरा बढ़ा

बगहा। प्रशासनिक महकमे की सख्ती और जन जागरूकता का असर दिखने लगा है। काफी हद तक कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:17 PM (IST)
पांच दिनों में महज दो पॉजिटिव मिले, जांच का दायरा बढ़ा
पांच दिनों में महज दो पॉजिटिव मिले, जांच का दायरा बढ़ा

बगहा। प्रशासनिक महकमे की सख्ती और जन जागरूकता का असर दिखने लगा है। काफी हद तक कोरोना की दूसरी लहर काबू में है। हालांकि अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही तीसरे लहर का बुलावा साबित हो सकती है। शहरी पीएचसी में की जा रही कोविड जांच के बीते पांच दिनों के आकड़े मन में संतोष का भाव लाते हैं। 30 मई से अबतक के इन पांच दिनों में सिर्फ शहरी पीएचसी में कुल 729 लोगों की जांच की गई। इनमें महज दो लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इस आकड़े में आरटीपीसीआर जांच भी शामिल है। जिसकी रिपोर्ट 72 घंटे के बाद प्राप्त होती है। आंकड़े भले ही इस ओर इशारा कर रहे कि संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। लेकिन, बीते दो महीनों में कोरोना ने जिस तरह की तबाही और भय का मंजर पैदा किया, लोग पूरी तरह से सतर्क हैं।

बगहा दो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज और नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह बताते हैं कि लॉकडाउन, फिजिकल डिस्टेंसिग और मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हमने कोरोना को काबू में किया है। अब जरा सी भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। यदि बहुत जरूरी न हो तो घर में रहें। शत प्रतिशत टीकाकरण के बाद हम इस खतरे से सदा के लिए आजाद हो जाएंगे।

---------------------------------

बीते पांच दिनों का आंकड़ा :-

दिनांक :- 30 मई

कुल जांच :- 154

पॉजिटिव :- 00 दिनांक :- 31 मई

कुल जांच :-184

पॉजिटिव :-00 दिनांक :- एक जून

कुल जांच :-80

पॉजिटिव :-00 दिनांक :-दो जून

कुल जांच :-121

पॉजिटिव :-00 दिनांक :- तीन जून

कुल जांच :- 190

पॉजिटिव :-00

chat bot
आपका साथी