सामान्य जीवन जीने को टीकाकरण है जरूरी, लापरवाही पड़ सकती भारी

बगहा। दर्जनों बीमारियों के बचाव के लिए शैशवास्था में टीकाकरण होता। कोविड टीकाकरण भी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 11:21 PM (IST)
सामान्य जीवन जीने को टीकाकरण है जरूरी, लापरवाही पड़ सकती भारी
सामान्य जीवन जीने को टीकाकरण है जरूरी, लापरवाही पड़ सकती भारी

बगहा। दर्जनों बीमारियों के बचाव के लिए शैशवास्था में टीकाकरण होता। कोविड टीकाकरण भी सामान्य है। चूंकि यह बीमारी जानलेवा है, इसलिए जरा भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। भारत कोविडमुक्त देश की श्रेणी में आ सके, इसके लिए जरूरी है कि देश का हर व्यक्ति अपनी जवाबदेही को समझते हुए टीकाकरण सुनिश्चित कराए। उपरोक्त बातें एसडीएम शेखर आनंद ने मंगलवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में मुखिया की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रखंड के सभी 25 पंचायतों के मुखिया बैठक में शामिल हुए। एसडीएम ने कहा कि 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे लोग जो अफवाहों के चक्कर में पड़कर टीकाकरण से बच रहे हैं, उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। इस कार्य में जन प्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। पंचायत स्तर पर समन्वय समिति पूर्व से काम कर रही है। जिसके प्रमुख मुखिया होते हैं। यह समिति टीकाकरण में बढ़चढ़ कर सहयोग करे तो निश्चित ही हम टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। एसडीएम ने मुखिया से अपील की कि वे ग्राम स्तर पर बैठकों का आयोजन कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें। बैठक में मौजूद शिक्षा पदाधिकारी ने इस अभियान में सहयोग शिक्षकों के सहयोग के लिए आश्वस्त किया। दूसरी ओर, बगहा दो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान बना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन एक एक पंचायत में कैंप कर अभियान को सफल बनाएगी। फिलहाल तीन टीमें भ्रमणशील हैं जो टीकाकरण अभियान को गति दे रही हैं। बैठक में बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ राकेश कुमार, बीईओ जनार्दन प्रसाद निराला, बीईओ अतिरिक्त विजय कुमार यादव, नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय समेत सभी मुखिया व संबंधित कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी