आधुनिक तकनीकी और उन्नत बीज के सहारे संवरेगी किसानी

बगहा। आधुनिक तकनीकी और उन्नत बीज का लाभ लेकर किसान खेती करें तो निश्चित ही न सिर्फ उनक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 11:09 PM (IST)
आधुनिक तकनीकी और उन्नत बीज के सहारे संवरेगी किसानी
आधुनिक तकनीकी और उन्नत बीज के सहारे संवरेगी किसानी

बगहा। आधुनिक तकनीकी और उन्नत बीज का लाभ लेकर किसान खेती करें तो निश्चित ही न सिर्फ उनका उत्पादन बढ़ेगा बल्कि आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। उक्त बातें बगहा दो प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल शशांक ने कही। वे मंगलवार को किसान गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। श्री नवल ने कहा कि सरकार किसानों के हितार्थ कई योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ लेकर किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। धान की सीधी बोवाई से एक और जहां किसानों को खेती की लागत कम होगी, वहीं दूसरी ओर अधिक पैदावार की भी प्राप्ति होगी। श्री विधि के माध्यम से पंक्ति में धान के पौधे लगाकर उत्पादन को दोगुना कर सकते हैं। प्रखंड एटीएम आशुतोष कुमार ने किसानों को कृषि की नई तकनीकी और बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख मनीष कुमार ने किसानों को कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से अनुदानित दर पर बीज उठाव करने के लिए जागरूक किया। बगहा दो ई किसान भवन में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन। बीएओ ने बताया कि खरीफ योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु अवधि के बीज 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री योजना के तहत 90 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीएओ ने बताया कि खरीफ योजना के तहत जिरो टिजेल, श्री विधि एवं पैडी ट्रांसप्लांटर योजना के तहत बीज प्राप्त नहीं हुआ है। उधर, प्राप्त बीज का वितरण उप प्रमुख ने किसानों के बीच किया।

chat bot
आपका साथी