निर्धारित समय पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

बगहा। ईद उल फितर की नमाज के लिए सुबह 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:20 PM (IST)
निर्धारित समय पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
निर्धारित समय पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

बगहा। ईद उल फितर की नमाज के लिए सुबह 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त निर्देश अनुमंडल प्रशासन की तरफ से आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम शेखर आनंद ने कहा कि सभी गणमान्य, जन प्रतिनिधियों व एसएचओ को आपस में मिलकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नमाज अदा कर लें। डीसीएलआर मोहम्मद इमरान ने कहा कि कि चार-पांच की संख्या से ज्यादा लोग एक साथ मस्जिदों में नहीं जाएं। कोशिश करें कम से कम संख्या में ईदगाह पर पहुंचे और नमा•ा पढ़ें। और अपने अपने घर के अंदर सुरक्षित रह कर नमा•ा पढ़े।

नगर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा कि नगर परिषद के स्तर पर पहले स्थानीय मस्जिदों के जिम्मेदारों से वार्ता कर तय कर लिया गया है कि सुबह में नमाज पढ़ ली जाए। प्रत्येक नमाज के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगी। और उस निर्धारित समय सीमा के अंदर ही वहां नमाज पढ़ा जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर बगहा इंस्पेक्टर, एसएचओ, जदयू के मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, दीपक राही, वार्ड नंबर दो के नंदेश पांडे सहित करीब आधा दर्जन भर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। माइक के माध्यम से भी किया जाएगा प्रचार-प्रसार ईद उल फितर को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर प्रशासन व पुलिस की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते भयावहता की जानकारी हो सके और वे निर्धारित तिथि को कम से कम संख्या में घरों से बाहर निकले। ईदगाह व मस्जिदों में कम भीड़ हो ताकि लोगों को विशेष प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बढ़ाई जाएगी गश्त

ईद उल फितर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि दयाशंकर सिंह और दीपक राही ने कहा कि बगहा तो वैसे भी शांतिपूर्ण स्थान है फिर भी थोड़ी गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि ईद उल फितर को लेकर विशेष तौर पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही पुलिस गश्त भी बढ़ेगा ताकि लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

chat bot
आपका साथी