एसएसबी के अधिकारी के घर भेजी गई लकड़ी मामले की जांच शुरू

बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से लकड़ी काट कर 21 वीं बटालियन एसएसबी की गाड़ी से ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:19 PM (IST)
एसएसबी के अधिकारी के घर भेजी गई लकड़ी मामले की जांच शुरू
एसएसबी के अधिकारी के घर भेजी गई लकड़ी मामले की जांच शुरू

बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से लकड़ी काट कर 21 वीं बटालियन एसएसबी की गाड़ी से एक अधिकारी के घर भेजने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आरोप है कि जनवरी माह में वीटीआर के जंगल से कीमती लकड़ियों की कटाई कराने के बाद उक्त बटालियन के तत्कालीन डिप्टी कमांडेंट शेखर प्रताप सिंह के घर लखनऊ भेजा गया था। एसएसबी के सरकारी गाड़ी को इस बटालियन के एक जवान अरविद जसवारा ने अधिकारी के घर पहुंचाया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

मामले में एसएसबी 21 वीं के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जांच की जा रही है। फिलहाल डिप्टी कमांडेट शेखर प्रताप सिंह जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि एक अधिकारी होकर सरकारी गाड़ी से अवैध सामग्री ले जाना गंभीर बात है। यहां बता दें कि अप्रैल महीने में भी वन विभाग द्वारा लकड़ी की खेप पकड़ी गई थी । पूछताछ में तस्कर ने जानकारी दी थी कि उक्त लकड़ी एसएसबी के एक अधिकारी को भेजा जा रहा था। जिसके बाद से एसएसबी द्वारा जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में मामला सत्य पाये जाने पर संबंधित एसएसबी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। दो साइकिल पर लदी दो सखुआ की गुल्ली जब्त, तस्कर फरार वाल्मीकिनगर। नरदेवी जंगल से सटे टी 36 में प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों ने दो साइकिल पर लदे दो सखुआ गुल्ली को जब्त किया है।इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन कर्मियों की एक टीम नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान वन कर्मियों की टीम ने कुछ व्यक्ति को साइकिल पर लदे सखुआ की गुल्ली को ले जाते देखा। वन कर्मियों को देख तस्कर साइकिल सहित गुल्ली को छोड़ फरार हो गए। साइकिल व गुल्ली को जब्त कर लिया गया है। तस्कर की पहचान हो गई है जिसे पकड़ने की प्रक्रिया शुरू है।

chat bot
आपका साथी