जांच में अब तक पीएचसी दहवा में मिले 158 संक्रमित, 109 हुए ठीक

बगहा। मधुबनी प्रखंड पीएचसी दहवा में अब तक जांच के दौरान 158 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:29 PM (IST)
जांच में अब तक पीएचसी दहवा में मिले 158 संक्रमित, 109 हुए ठीक
जांच में अब तक पीएचसी दहवा में मिले 158 संक्रमित, 109 हुए ठीक

बगहा। मधुबनी प्रखंड पीएचसी दहवा में अब तक जांच के दौरान 158 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें 109 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। बाकी 49 मरीजों को होमक्वारंटाइन में रखा गया है। पीएचसी में प्रतिदिन कोरोना की जांच चल रही हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालेश्वर शर्मा ने बताया कि एक समय था जब पीएचसी दहवा के लगभग 10 कर्मी पूरी तरह से कोरोनावायरस से संक्रमित थे। लेकिन अब अधिकांश अस्पताल कर्मी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वह अपने काम पर लग गए हैं । उन्होंने कहा कि सोमवार तक जांच के दौरान क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 158 थी। लेकिन 109 ठीक हो जाने के बाद अब इनकी संख्या 49 बची हुई है। अभी ऐसे कोई भी मरीज नहीं है। जिनकी स्थिति खराब है । कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले सभी मरीजों को होम कोरनटाइन में रखा गया है और सभी की चिकित्सकीय देखरेख की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पी एच सी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी लोगों को मास्क लगाने एवं साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को सुझाव दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना का जांच किया जा रहा है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को किया जा रहा टीकाकरण: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालेश्वर शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण का कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है। रविवार को 60 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य प्रतिदिन चलता रहेगा। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए पीएचसी दहवा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि लोग समय से आकर टीका लगवा लें।

chat bot
आपका साथी