गांव में चंदा लगाकर ग्रामीण कराएंगे सड़क निर्माण का कार्य

बगहा। चिउरही पंचायत स्थित नैनाहा गांव के वार्ड नं तीन में योगेंद्र गद्दी के घर से ढुनमुन गद्दी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:27 PM (IST)
गांव में चंदा लगाकर ग्रामीण कराएंगे सड़क निर्माण का कार्य
गांव में चंदा लगाकर ग्रामीण कराएंगे सड़क निर्माण का कार्य

बगहा। चिउरही पंचायत स्थित नैनाहा गांव के वार्ड नं तीन में योगेंद्र गद्दी के घर से ढुनमुन गद्दी के घर होते हुए दक्षिण की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर होने वाले जलजमाव को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बरसात शुरू होते ही यहां पर जलजमाव हो गया है। इसके बदबू से गांवों में अन्य बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने चंदा लगाकर सड़क निर्माण का निर्णय लिया है।

नैनहा निवासी मुजीब रहमान गद्दी, धुनमुन गद्दी मुर्तुजा देवान, बचु गद्दी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जब थोड़ा बहुत भी बरसात होती है। इस सड़क पर पूरी तरह से जलजमाव हो जाता है। इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं। मुख्य सड़क जिससे गांव के सभी लोग आते-जाते जाते हैं। उस सड़क का निर्माण कार्य अब तक नहीं होना एवं जलजमाव की स्थिति यहां जनप्रतिनिधियों निष्क्रियता का परिणाम है। कहा कि बार-बार इस सड़क निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से कहा गया है लेकिन किसी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। जिससे आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार सिंह से मांग करते हुए कहा कि अगर उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं पंचायत में बहुत ऐसे कार्य हैं जो पूरी तरह से अधूरे पड़े हुए हैं जिसका निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों की मानें तो वे लोग सभी जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण कार्य को कराने को लेकर कहते हुए थक चुके हैं। अब इस सड़क को गांव में चंदा लगाने के बाद ग्रामीण स्तर पर बनवाने का काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी