नगर परिषद क्षेत्र के नाला से हटेगा अस्थायी अतिक्रमण

बगहा। आने वाले बरसात व नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के नाला पर बनाए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:43 PM (IST)
नगर परिषद क्षेत्र के नाला से हटेगा अस्थायी अतिक्रमण
नगर परिषद क्षेत्र के नाला से हटेगा अस्थायी अतिक्रमण

बगहा। आने वाले बरसात व नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के नाला पर बनाए गए अस्थायी अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिससे नाला की सफाई समय से हो सके। जलजमाव की समस्या नहीं हो।

कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार के निर्देश के आलोक में शनिवार को सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने नगर के कर्मियों के साथ बैठक की। निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार से नगर स्थित नाला का सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जाएगा। यह कार्य बरसात के दिनों में होने वाले नगर क्षेत्र में जल जमाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसमें परेशानी खड़ी करने वाले अस्थायी अतिक्रमण को भी साफ किया जाएगा। यह अभियान मुख्य सड़क व नाला के साथ ही गली मोहल्लों में भी चलाया जाएगा। अगर अतिक्रमणकारी इसे स्वयं हटा लेते हैं तो, ठीक है। नहीं तो, नगर परिषद प्रशासन इसे बल पूर्वक हटाएगा। कहा कि इससे नाला की साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा। जिससे नालियां जाम नहीं होंगी। बैठक में नगर परिषद के प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली, सफाई जमादार रमाकांत पांडेय, सफाई पर्यवेक्षक नवीन श्रीवास्तव, रवि बारी, पिटू कुमार, सुजीत कुमार, नसीरुद्दीन खान, मनोज यादव, अमित बारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे। नगर क्षेत्र का लिया जायजा: नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला ने बैठक के बाद नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमित नाले का निरीक्षण किया। उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि साफ सफाई के कार्य में अवरोध डालने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। बता दें कि बरसात के दिनों में नालियों की सफाई सही से नहीं होने के कारण नाला जाम हो जाता है। जिससे सड़कों पर ही जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है। पानी नहीं निकलने के कारण सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी