मसान नदी से दो ट्रॉली बालू बरामद, चालक गिरफ्तार

बगहा। डेनमरवा गांव के समीप मसान नदी से अवैध बालू लदे हुए दो ट्राली को पुलिस ने बरामद किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:42 PM (IST)
मसान नदी से दो ट्रॉली बालू बरामद, चालक गिरफ्तार
मसान नदी से दो ट्रॉली बालू बरामद, चालक गिरफ्तार

बगहा। डेनमरवा गांव के समीप मसान नदी से अवैध बालू लदे हुए दो ट्राली को पुलिस ने बरामद किया है। एक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भगाने के मामले में ट्रैक्टर मालिक के साथ एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार चालक पकड़ी देवराज निवासी मन्नू पटेल का पुत्र धर्मेंद्र पटेल है। वहीं ट्रैक्टर मालिक पकड़ी देवराज गांव निवासी स्व कमलकांत तिवारी का पुत्र न्नहे तिवारी व दूसरा आरोपी डेनमरवा गांव निवासी इंद्रजीत यादव का पुत्र संजीत यादव उर्फ कृष्णा बेदर्दी है। दोनों को ट्रैक्टर ट्रॉली भगाने के मामले में नामजद किया गया है।

घटना बीते शुक्रवार शाम की है। पुलिस को सूचना मिली कि तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध ढंग से बालू लोडिग की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम स्थल पर गई। जहां नदी से पहले एक आयशर कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 क्यू 71 65 जिसपर अवैध ढंग से बालू लदा हुआ था। ड्राइवर समेत पकड़ लिया गया। इसी क्रम में डेनमरवा गांव निवासी संजीत यादव उर्फ कृष्णा बेदर्दी ने आकर ट्रैक्टर रोक लिया। पुलिस को ले जाने से मना करने लगा। पुलिस ने चालक धर्मेंद्र को अपने साथ लेकर बरामद गाड़ी को वहीं लगा दिया। पुलिस टीम मसान नदी की तरफ चली गई। जहां पर दो ट्रॉली पर अवैध ढंग से बालू लदा हुआ पाया गया। जिसे पकड़ लिया गया। हालांकि दोनों ट्रॉली के ट्रैक्टर व चालक गायब मिले। पुलिस ने बालू लदे ट्रॉली को जब्त कर लिया। जब वापस लौटे तो बालू लदा आयशर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने रखे जगह से गायब पाया गया। थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक के पास ड्राइविग लाइसेंस भी नहीं है। वहीं बालू से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं मिला है। जिसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बालू लदे दोनों ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। मामले में आयशर ट्रैक्टर के मालिक एवं अन्य के साथ भगाए गए ट्रैक्टर पर एसआई मेराज खान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से उक्त स्थल से अवैध रूप से बालू का खनन व व्यवसाय कुछ दबंग लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। पर, अवैध कारोबारियों के धमकी के कारण लोग चुप थे।

chat bot
आपका साथी