रमजान के पहले जुमे की नमाज घरों में अदा की गई

बगहा। देवराज क्षेत्र के गांवों में रमजान के पहले जुम्मे का नमाज रोजेदारों द्वारा घरों में ही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:44 PM (IST)
रमजान के पहले जुमे की नमाज घरों में अदा की गई
रमजान के पहले जुमे की नमाज घरों में अदा की गई

बगहा। देवराज क्षेत्र के गांवों में रमजान के पहले जुम्मे का नमाज रोजेदारों द्वारा घरों में ही अदा की गई।

कोरोना काल को देखते हुए मस्जिद प्रबंधन समितियों ने घरों में ही नमाज अदा करने की सलाह दी है। देवराज के सबेया पंचायत के पकड़ी मस्जिद में केवल प्रबंधन समिति के कुछ सदस्य ही उपस्थित रहकर नमाज अदा किए। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुनकर लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। नमाज को लेकर कोई भी विशेष चहल-पहल नहीं रही। घरों में नमाज अदा होने से बच्चे विशेष उत्साहित दिखे। उन्हें अपने परिवार में एक साथ नमाज अदा करने का अवसर मिला। वैश्विक महामारी कोरोना से बच्चे भलीभांति परिचित हैं। बच्चे भी ये समझ रहे हैं कि इस महामारी से यदि अपने आप को बचा लिया तो आगे काफी बढ़-चढ़ कर इन पर्व-त्योहारों को मनाएंगे। पकड़ी के ग्रामीण महम्मद रहमान ने बताया कि गांव के लोग सरकारी आदेश तथा मस्जिदों के आदेश का पालन कर रहे हैं। गांव के सभी रोजेदार अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं। जुम्मे की नमाज की शुभकामनाएं भी रोजेदारों ने एक दूसरे को दी। घरों में नमाज अदा करें

पकड़ी मस्जिद के एमाम मौलाना मो सफीक ने बताया कि माह-ए- रमजान अल्लाह की इबादत का माह है। पूरे रमजान भर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत अति आवश्यक है। कोरोना को देखते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा करें। किसी भी भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से परहे•ा करें। धैर्य रखें यह बुरा वक्त भी एक दिन निकल जाएगा। पहले जुमे की नमाज अदा बगहा। इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र माह रमजान पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है। सभी को कोविड गाइड लाइन के चलते घर पर ही नमाज अदा करने का निर्देश दिया गया है। रमजान का पहले जुमे की नमाज लोगों ने अकीदत के साथ अदा की। इस दौरान अधिकांश लोगों ने घर पर ही नमाज अदा किया।

chat bot
आपका साथी