शुक्रवार को भी मिले पांच संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 30, होम क्वारंटाइन

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST)
शुक्रवार को भी मिले पांच संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 30, होम क्वारंटाइन
शुक्रवार को भी मिले पांच संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 30, होम क्वारंटाइन

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को भी स्थानीय पीएचसी में हुए जांच में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखकर दवा का किट उपलब्ध करा दिया गया है। नगर एवं प्रखंड में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। लेखापाल सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि लोगों को फिलहाल कोरोना को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें। सैनिटाइजर साथ रखें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना व शारीरिक दूरी का अनुपालन करना भी जरूरी है। जिससे कोरोना को हराया जा सके। बता दें कि यह आंकड़ा बीते एक अप्रैल से लेकर शुक्रवार 16 तारीख तक का है। बंद रहा टीकाकरण कार्य इधर वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण पीएचसी में शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य ठप रहा। इसके अलावा बखरी, तौलहा समेत अन्य केंद्रों पर भी टीका के अभाव में वैक्सीनेशन कार्य नहीं हुआ। नगर व प्रखंड के पांच केंद्रों में से महज सपही चूड़ीहरवा केंद्र पर ही टीकाकरण का कार्य किया गया। हालांकि वहां के लिए कुल 50 डोज ही उपलब्ध कराई गई थी। प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि अगर शाम तक जिला से टीका प्राप्त हो जाता है तो, शनिवार से वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू कर दिया जाएगा। बता दें कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वह चिता का विषय है। इस क्रम में जांच का कार्य तो लगातार चल रहा है। पर, वैक्सीनेशन का कार्य टीका उपलब्ध नहीं रहने के कारण कई बार बंद करना पड़ा है। जिसका नजारा शुक्रवार को भी दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी