पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बगहा। पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST)
पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बगहा। पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 50 हजार रुपये, दो मोबाइल व बाइक भी बरामद की गई है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल ने बताया कि बीते 20 फरवरी को चरघरवा गांव निवासी दर्शन यादव पिता स्व. रामस्वरूप यादव हरिनगर स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में मिल हजारी के पास ट्रक के पास मौजूद पुलिस की वर्दी पहने युवकों ने दर्शन को पकड़ लिया। उससे पूछताछ शुरू कर दी। जिससे दर्शन डर गया। इस दौरान उसके कुर्ते की जेब से पैसे व पासबुक निकाल लिए। कहा कि नोट ऐसे नहीं रखते हैं। फिर पैसे व पासबुक को उसकी धोती में बांध दिया। पर, धोती में केवल पासबुक ही मिला। घटना की जानकारी के बाद हरिनगर स्टेट बैंक पर पुलिस ने जाल बिछाया। इस कार्य के लिए स्पेशल तौर पर एएसआइ विनोद कुमार को लगाया गया। वे प्रतिदिन आने-जाने वालों की मॉनीटरिग करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में बेतिया के बानूछापर थाना क्षेत्र के शिवटोला अवरहिया निवासी रविंद्र बिना काम के बैंक में कई बार-बार आता जाता दिखाई दिया। जिसे शुक्रवार की शाम पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर अजय ठाकुर निवासी जैनी टोला थाना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घर पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके घर में रखे चावल के ड्रम से 50 हजार रुपये मिले। घटना में इस्तेमाल बाइक नंबर बीआर 22 एएम 1319 व दो मोबाइल, आधार कार्ड जब्त किया गया। चार थानों की पुलिस को थी इन शातिरों की तलाश रामनगर में ठगी की घटना में गिरफ्तार शातिरों को मझौलिया थाना, शिकारपुर व बगहा की भी पुलिस को तलाश थी। एसडीपीओ ने बताया गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआइ विनोद कुमार ने बेहतर कार्य किया है। इनको पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी