अस्पताल में दिखे दलाल तो, होगी प्रबंधन पर कार्रवाई : एएसडीएम

बगहा। अगर अस्पताल परिसर में दलाल दिखाई देते हैं तो इसकी सारी जवाबदेही अस्पताल प्रबंधन की होग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:43 PM (IST)
अस्पताल में दिखे दलाल तो, होगी प्रबंधन पर कार्रवाई : एएसडीएम
अस्पताल में दिखे दलाल तो, होगी प्रबंधन पर कार्रवाई : एएसडीएम

बगहा। अगर अस्पताल परिसर में दलाल दिखाई देते हैं तो, इसकी सारी जवाबदेही अस्पताल प्रबंधन की होगी। प्रबंधन पर ही कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें शनिवार को एएसडीएम सरफराज नवाज ने पीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान कही। कहा कि ऐसे लोग परिसर में दिखाई नहीं देने चाहिए। अब पीएचसी में बायोमीट्रिक मशीन से सबकी उपस्थिति बनेगी। इससे काम छोड़कर इधर उधर भागने पर रोक लगेगी। अधिकारी ने आरसीएच के अलावा दवा भंडार गृह, टीकाकरण हॉल, शीतगृह आदि का जायजा भी लिया। चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति पंजी, दवा पंजी आदि की जांच की। ओपीडी में आए मरीजों से भी व्यवस्था के बाबत पूछताछ की। आरसीएच के साथ अस्पताल परिसर के साफ सफाई का आकलन करते हुए असंतोष जताया। कहा कि एक सप्ताह के अंदर साफ-सफाई व्यवस्था को हर हाल में दुरूस्त कर लें। मिले आवेदन के आलोक में हुए इस निरीक्षण के दौरान कोरोना टीकाकरण व्यवस्था का जायजा भी लिया। अस्पताल भूमि के अतिक्रमण को लेकर आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के चिकित्सक डॉ. डीएस आर्या, आरबीएसके से डॉ. ऐश्वर्य चौबे, प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार के साथ अन्य कर्मी व एएनएम उपस्थित थे। अस्पताल रोड में स्थित दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भी हुई जांच: अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल रोड में स्थित दवा की दुकानों, अल्ट्रासाउंड, जांच घरों का भी निरीक्षण किया। हालांकि इस क्रम में कई दुकानें बंद मिलीं। जिनसे 48 घंटे के अंदर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन दुकानों को खुला पाया उसके कागजातों की पड़ताल की। अनुज्ञप्ति की अवधि आदि का आकलन किया। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के मिला चिकित्सक का पैड, कागजात लेकर तलब इस निरीक्षण के क्रम में डॉ. आरके गुप्ता नाम से एक क्लिनिक संचालित मिला। जिसके पैड पर कोई पंजीकरण नंबर नहीं पाया गया। जिसको कागज के साथ अधिकारी ने 48 घंटे के अंदर अनुमंडल में तलब किया।

chat bot
आपका साथी