भितहा के भगवानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

बगहा। भितहा प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत अंतर्गत भगवानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:19 PM (IST)
भितहा के भगवानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
भितहा के भगवानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

बगहा। भितहा प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत अंतर्गत भगवानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विभव कुमार राय द्वारा फीता काट कर किया गया। मैच तमकुहा एवं मुराडीह के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गंडक पार के गांवों में ऐसे ऐसे युवा खिलाड़ी हैं। जिनकी प्रतिभा प्रदर्शन योग्य है। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने बाद कहा कि खेल से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। गांव में भी ऐसे खिलाड़ी है जो एक दिन नेशनल लेबल तक खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने पंचायत ही नहीं प्रखंड स्तर पर भी किसी भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद की जाएगी। दोन की टीम 5-4 से मदरहनी को हराया सेमरा। बगहा दो प्रखंड के चिउटाहां बाजार के श्री शिव मठ खेल मैदान पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को मदरहनी व चुलहियाटोक दोन के बीच मैच खेला गया। टॉस मदरहनी टीम के कप्तान सूरज उरांव ने जीता और पश्चिमी कोट चुना। खेल के पहले हाफ में दोनों टीमें एक दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए संघर्ष करती रही। मगर बढ़त नहीं बन सकी। खेल का दूसरा हाफ भी काफी संघर्षपूर्ण रहा। टीमें कोशिश करतीं रहीं। लेकिन, बढ़त नहीं बन सकी। फिर पांच मिनट का गोल्डन समय दिया गया। लेकिन, परिणाम शून्य रहा। अंत में रेफरी विनोद उरांव द्वारा पांच पांच पेनाल्टी दी गई। जिसमें दोन टीम इस मुकाबले को 5-4 से जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब अगले मुकाबले में बेलहवा टीम से भिड़ेंगे। मैच में उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह मोहनलाल राम, मधुरे‌र्न्द कुमार पांडेय व राकेश कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रियांशु लकड़ा रहे। मौके पर भोला कुमार, सुनिल साह के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी