उन्नत कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से होगा अधिक मुनाफा :सांसद

पश्चिम चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्नत कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों के द्वारा की जानी वाली खेती की लागत में कमी आएगी और आमदनी अधिक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:26 AM (IST)
उन्नत कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से होगा अधिक मुनाफा :सांसद
उन्नत कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से होगा अधिक मुनाफा :सांसद

बेतिया । पश्चिम चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्नत कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों के द्वारा की जानी वाली खेती की लागत में कमी आएगी और आमदनी अधिक होगी। किसान कम समय में खेती कर सकेंगे। सरकार किसानों के फायदे के लिए कृषि से जुड़ी कई योजनाएं चला रखी है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। सांसद डा. जायसवाल गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला के उदघाटन के क्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज किसानी में मजदूर समस्या बना हुआ है। ऐसे में कृषि में यंत्रों के इस्तेमाल से इस समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने किसानों को कृषि यांत्रीकरण मेला का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने का आह्वान किया। मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत ¨सह ने कार्य में खराब प्रदर्शन वाले किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके पिछले तीन माह के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसमें दो दर्जन से अधिक कृषि कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कृषि यांत्रीकरण मेला में अब तक करीब 4 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली है। इसमें 3 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों के द्वारा ऑन लाइन दिए कृषि फार्म का सत्यापन जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के स्तर से सत्यापित करा लिया गया है। मौके पर बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार, सभी कृषि समन्वयक एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी