मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद हंगामा, पांच घंटे ठप रही इमरजेंसी

बेतिया । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की सुबह में एक मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर बवाल किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:07 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद हंगामा, पांच घंटे ठप रही इमरजेंसी
मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद हंगामा, पांच घंटे ठप रही इमरजेंसी

बेतिया । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की सुबह में एक मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर बवाल किया। स्मृतक के स्वजनों ने चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं होने के कारण मरीज की मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस वजह से पांच घंटे अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बाधित रही। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। इमरजेंसी सेवा बाधित होने के कारण विभिन्न वार्डों में मरीज तड़पते रहे। हाहाकार मचा रहा। पुलिस पहुंची तो मृतक के परिजनों ने दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद हीं शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। हालांकि हंगामे की सूचना पर सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान, डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। स्वजनों को दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उसके बाद मामला शांत हो सका। करीब डेढ़ बजे के बाद इमरजेंसी सेवा बहाल हुई। बताया जाता है कि चनपटिया थाना के पकड़ीहार निवासी विजय यादव की पत्नी सुभावती देवी (40)की तबीयत गुरुवार की सुबह खराब हो गई। वे इलाज के लिए सुबह आठ बजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी पर चिकित्सक नही थे। मृतक के पति ने बताया कि मरीज की स्थिति बिगड़ती जा रही थी। 9 बजे तक वे चिकित्सक को खोजते रहे। इस दौरान महिला की मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पति ने जिलाधिकारी को संबोधित एक आवेदन दिया है। उस आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी