नरकटियागंज में रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी पर हमला कर दो लाख की लूट

नरकटियागंज में रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने रड से प्रहार कर दो लाख रुपये लूट लिया है। अपराधियों ने नरकटियागंज- सहोदरा रोड में पंडई पुल के पास घटना को अंजाम दिया। घटना में व्यवसायी एवं उसका स्टॉफ घायल हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 12:01 AM (IST)
नरकटियागंज में रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी पर हमला कर दो लाख की लूट
नरकटियागंज में रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी पर हमला कर दो लाख की लूट

बेतिया । नरकटियागंज में रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने रड से प्रहार कर दो लाख रुपये लूट लिया है। अपराधियों ने नरकटियागंज- सहोदरा रोड में पंडई पुल के पास घटना को अंजाम दिया। घटना में व्यवसायी एवं उसका स्टॉफ घायल हो गए हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में इनका इलाज किया गया। उधर पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल व्यवसायी नगर के वार्ड संख्या 16 कोड़ार मोहल्ला निवासी बलजीत सिंह एवं उनका स्टाफ शिवगंज निवासी ओम प्रकाश बताया गया है। सरदार बलजीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण बेतिया रेफर कर दिया गया है। स्टॉफ ओमप्रकाश ने बताया कि व्यवसायी के साथ सहोदरा थाना के जमुनिया में लहना वसूली कर शाम में वापस आ रहे थे। इसी बीच पंडई पुल के पास जैसे ही वे पहुंचे। एक बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले व्यवसायी की बाइक में ठोकर मारकर गिरा दिया। फिर व्यवसायी का बैग छिनने लगे। विरोध करने पर रड से प्रहार कर व्यवसायी को लहूलुहान कर दिया। सिर फटने से वह बेहोश हो गया। उसके बाद स्टॉफ को बुरी तरह पीटकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि लहना का लगभग दो लाख रुपये बैग में था, जिसको अपराधियों ने लूट लिया है। हालांकि इस दौरान व्यवसायी ने अपराधियों का एक झोला छिनने में सफल रहा, जिसमें किसी वाहन का नंबर प्लेट पाया गया है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बेहतर इलाज के लिए जख्मी व्यवसायी को बेतिया भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी