सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, विरोध में सड़क जाम

बेतिया । थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के समीप शुक्रवार को मोतिहारी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के अगला चक्का ब्लास्ट होने से गाड़ी बाइक से टकरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:10 PM (IST)
सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, विरोध में सड़क जाम
सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, विरोध में सड़क जाम

बेतिया । थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के समीप शुक्रवार को मोतिहारी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के अगला चक्का ब्लास्ट होने से गाड़ी बाइक से टकरा गई। घटना में बाइक पर सवार रामनगर छोटा बनकट के अखिलेश ठाकुर व अमर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अखिलेश ठाकुर की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। इधर घटना के विरोध में लोगों ने नानोसती चौक पर बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा व मझौलिया के अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व सुधांशु शेखर मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया। बताया जाता है कि अखिलेश ठाकुर व अमर प्रसाद बाइक पर सवार होकर अपने घर से बेतिया जा रहे थे। तभी नानोसती चौक के समीप मोतिहारी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो का अगला चक्का बलास्ट हो गया। चक्का ब्लास्ट होने के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ी थी। स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद बाइक ट्रक से जा भिड़ी। घटना में बाइक चालक अखिलेश ठाकुर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अमर प्रसाद का पैर टूट गया। दुर्घटना की खबर सुनते ही अखिलेश ठाकुर की पत्नी मीना देवी व आसपास की महिलाएं तथा स्थानीय लोग मुख्य पथ को जाम कर दिया। अखिलेश ठाकुर राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अमर प्रसाद वार्ड सदस्य के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पंचायत चुनाव संबंधित कार्य से दोनों बेतिया जा रहे थे। इसी बीच अफवाह फैल गई कि अखिलेश ठाकुर की मौत हो गई है। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जैसे ही लोगों को खबर मिली की अखिलेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल है तथा उनको बेतिया से पटना रेफर कर दिया गया है तो लोगों का गुस्सा कम हो गया।

chat bot
आपका साथी