समाजसेवी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 1200 पौधे लगाने का लिया संकल्प

मझौवा गांव निवासी व समाजसेवी बबलू कुमार मिश्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को 1200 पौधे लगाने का संकल्प लिया। श्री मिश्र ने आम का पौधारोपण करते हुए बताया कि पौधे प्रकृति के श्रृंगार ही नहीं अपितु रक्षक भी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:21 AM (IST)
समाजसेवी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 1200 पौधे लगाने का लिया संकल्प
समाजसेवी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 1200 पौधे लगाने का लिया संकल्प

बगहा । मझौवा गांव निवासी व समाजसेवी बबलू कुमार मिश्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को 1200 पौधे लगाने का संकल्प लिया। श्री मिश्र ने आम का पौधारोपण करते हुए बताया कि पौधे प्रकृति के श्रृंगार ही नहीं अपितु रक्षक भी हैं। हम सबों को मिलकर प्रतिवर्ष पौधारोपण करना चाहिए। प्राकृतिक संसाधन का केवल उपयोग किया जाए व उसकी पूर्ति नहीं कि जाए तो संतुलन की बहुत बड़ी त्रासदी उत्पन्न हो जाएगी। साथ ही शशांक व अंकित ने भी पौधारोपण का कठिन संकल्प किया। इसके साथ ही आसपास के लोगों के बीच जाकर पौधारोपण का संदेश फैलाने का संकल्प किया। श्री मिश्र ने बताया कि हमारा संदेश है कि प्रति घर के सभी सदस्य कम-कम एक वर्ष में एक पौधा अवश्य लगावे।बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि फूल का समाज में बहुत बड़ा महत्व है।इसलिए प्रत्येक बच्चा अपने घर के आसपास रंग बिरंगे फूल लगाकर घर को स्वर्ग के समान बनाये।फूलों की सुगंध कई प्रकार की बीमारियों को दूर करता है। साथ ही औषधीय पौधे लगाने पर भी जोर दिया।

chat bot
आपका साथी