बाघिन ने भैंसा पर किया हमला

बेतिया। गौनाहा, गोबर्धना वन क्षेत्र से लगे मटियरिया थाना के शेरवा मस्जिदवा गांव में सोमवार की रात बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:34 PM (IST)
बाघिन ने भैंसा पर किया हमला
बाघिन ने भैंसा पर किया हमला

बेतिया। गौनाहा, गोबर्धना वन क्षेत्र से लगे मटियरिया थाना के शेरवा मस्जिदवा गांव में सोमवार की रात बाघिन ने हारुन मियां के गोआस में घुसकर भैसा पर हमला कर दिया। पशुपालक जब गवास में भैसा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा, तो भैंसा पर बाघिन हमला कर रही थी। पशुपालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए हो-हल्ला करना शुरू किया। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जगे और समूह बनाकर हो-हल्ला करने एवं पटाखा फोड़ने लगे। तब जाकर बाघिन भागी। बाघिन के इस तरह गांव में घुस कर हमला करना ग्रामीणों के जान-माल के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीण हरख महतो, नरेश महतो, राजेश दिसवा, नितन महतो, जगदीश महतो आदि ने बताया कि इस तरह अब बाघिन का गांव में घुसना चिन्ता का विषय है। इस पर वन विभाग को वन कर्मियों को ड्यूटी देनी चाहिए और पग मार्क की ट्रै¨कग प्रतिदिन करनी चाहिए कि बाघिन अपने शावकों के साथ किस एरिया में हैं। साथ ही गांव वालों को भी हिदायत देनी चाहिए कि उस एरिया में अपने मवेशी लेकर न जाए । परन्तु वन विभाग ऐसा नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भैंसा को छोड़कर जाने के बाद उसने नील गाय का शिकार मलंग बाबा स्थान के पास किया। नीलगाय का शिकार कर गन्ना की खेत में ले गई हैं। वन विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं बार बार घट रही हैं। गोवर्धना रेंजर मानवेंद्र चौधरी एवं वनपाल अशोक कुमार ¨सह का कहना है कि बाघिन जंगल में चली गई थी। लगता है कि पुन: अपने शावकों के पास लौट आई हैं। वैसे उक्त एरिया में वन कर्मी को ट्रै¨कग करने के लिए भेज दिया गया हैं। लगभग दो माह से बाघिन को अपने शावकों के साथ रिहायशी इलाकों में डेरा डाले रहना आम लोगों को ¨चता में डाल दिया है।

chat bot
आपका साथी