डायरिया से एक ही परिवार के तीन आक्रांत, अस्पताल में भर्ती

बगहा। विगत एक सप्ताह से मौसम की बेरुखी के कारण कभी तेज धूप गर्मी व उमस के साथ रुक-रुक कर हो रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:57 PM (IST)
डायरिया से एक ही परिवार के तीन आक्रांत, अस्पताल में भर्ती
डायरिया से एक ही परिवार के तीन आक्रांत, अस्पताल में भर्ती

बगहा। विगत एक सप्ताह से मौसम की बेरुखी के कारण कभी तेज धूप, गर्मी व उमस के साथ रुक-रुक कर हो रही। वहीं शहर के कई वार्डों में बारिश के पानी का जलजमाव हो जाने से लोगों को डायरिया समेत अन्य संक्रामक बीमारी के प्रसार की चिता सता रही है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम नगर के बनकटवा मोहल्ला में एक परिवार की दो महिला समेत एक पुरुष डायरिया बीमारी के शिकार पाए गए। जिन्हें स्वजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने मरीजों का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि डायरिया के मरीजों में 60 वर्षीय महिला पूर्णिमा देवी, 35 वर्षीय पुत्र अमृत सिंह एवं 30 वर्षीय पुत्रवधू सुगंधी देवी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी सभी की हालत सामान्य है। चिकित्सक ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम अचानक बदलने के साथ कभी तेज गर्मी तो कभी ठंड का प्रकोप है। वहीं एक दिन के अंतराल पर बारिश भी हो रही है। जिससे शहर के वार्ड व मोहल्ले में यत्र तत्र बारिश पानी, जलजमाव एवं कूड़े कचरे से उठते बदबू से वातावरण दूषित हो गया है। ऐसे में सभी नगर वासियों को घर एवं आसपास साफ सफाई के साथ स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही इस मौसम में संयमित भोजन करें। बाहर के खुले में बिक रहे नाश्ता एवं भोजन से परहेज करें। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। दूसरी ओर चखनी रजवाटिया में भी लोग डायरिया से पीड़ित बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी